16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बिट्टू हत्याकांड का खुलासा, जेल में रची गयी थी हत्या की साजिश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रांची के एदलहातू में बीते दिन हुए हत्याकांड मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 6 जून को शाम करीब 6 बजे दो बाइक से आए चार अपराधियों ने बिट्टु खान को बदले की भावना से सड़क पर गोलियों से भून दिया.

Shootout In Ranchi: रांची के एदलहातू में बीते दिन हुए हत्याकांड मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 6 जून को शाम करीब 4 बजे दो बाइक से आए चार अपराधियों ने बिट्टु खान को बदले की भावना से सड़क पर गोलियों से भून दिया. मामले से बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और आज करीब 7 दिन बाद सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने खुद इस मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर दी. आरोपियों ने कबूल किया कि हत्या की प्लानिंग वो दो-तीन महीने से कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में रोहन श्रीवास्तव, मोहम्मद आरिफ़, अंकित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह और अंकुश कुमार सिंह का नाम शामिल है.

एदलहातू टीओपी की रेकी कर रहा था अंकुश

घटना ने बारे में पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में संलिप्त पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए है. चार लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया और बाकी के दो आरोपी रेकी कर रहे थे. रोहित मुंडा, रोहन श्रीवास्तव, अभिषेक मालिक और शुभम विश्वकर्मा दो बाइक से घटनास्थल गए थे और बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं अंकित कुमार सिंह एदलहातू टीओपी और दीपक कुमार सिंह बिट्टू के घर की रेकी कर रहा था.

3 जून को जेल में बंद राज वर्मा से मिलने गए थे अपराधी

अंकुश कुमार सिंह और दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कि 3 जून को दोनों जेल में बंद राज वर्मा से मिलने गए थे और वहीं, उन्हें घटना को अंजाम देने का निर्देश मिला था. घटना के दिन एक बाइक पर आरोपी शुभम और अभिषेक मलिक था, जिसमें शुभम गाड़ी चला रहा था और अभिषेक के पास पिस्तौल था तथा दूसरे मोटर साईकिल पर रोहन श्रीवास्तव और रोहित मुण्डा था जिसमें रोहन गाड़ी चला रहा था तथा रोहित मुण्डा उर्फ बीडी के पास पिस्तौल था. मौका पाते ही दोनों ने बिट्टू खान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और भाग खड़े हुए.

पिस्तौल, बाइक और मोबाईल बरामद

बता दें कि मामले की गंभीरता के मद्देनजर सीनियर एसपी ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच की और सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से घटना को अंजाम देने में उपयोग किया गया 1 आर्म्स, 2 मोटर साईकिल एवं अपराधियो का मोबाईल को बरामद किया गया है. कुछ लोगों की इस मामले में गिरफ़्तारी होनी बाकी है. साथ ही बता दें कि इनमें से तीन आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें