गिरिडीह के मधुबन में 27 अगस्त से BJP का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर, जुटेंगे कई नेता

गिरिडीह के मधुबन में भाजपा का तीन दिवसीय आवासीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को 26 अगस्त की शाम तक मधुबन स्थित शिविर स्थल में पहुंचने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 4:20 AM

Jharkhand News: भाजपा का तीन दिवसीय आवासीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर 27, 28 व 29 अगस्त को गिरिडीह के मधुबन में होगा. यह जानकारी प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने दी है. इस शिविर में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, विभिन्न मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों के अलावा विभाग, प्रकोष्ठ व प्रकल्प के प्रदेश संयोजक शामिल होंगे. प्रशिक्षणार्थियों को 26 अगस्त की शाम तक मधुबन स्थित शिविर स्थल में पहुंचने को कहा गया है.

तीन दिनों में 15 सत्र का होगा आयोजन

प्रशिक्षण प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को प्रशिक्षण का उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश करेंगे. तीन दिनों में 15 सत्र आयोजित किया गया है. सत्र में बाबूलाल मरांडी, वी सतीश, डॉ मुरलीधर राव, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, नागेंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, हेमंत गोस्वामी, राधामोहन सिंह, डॉ रवींद्र कुमार राय, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, जयंत सिन्हा, शिवशक्ति बक्शी सहित अन्य शामिल होंगे.

Also Read: झारखंड में राजनीतिक हलचल : कांग्रेस ने सभी विधायकों को बुलाया रांची, पढ़ें पूरी खबर

जागरण, योग व्यायाम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

श्री सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूरे अनुशासन के साथ दिनचर्या बनायी गयी है. इस दौरान हर दिन सुबह में जागरण, योग व्यायाम, खेल, प्रार्थना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. वहीं, आगामी 29अगस्त को अपराह्न 4 बजे समारोह के बाद सभी प्रशिक्षणार्थी वापस लौटेंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version