झारखंड में बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू, बाबूलाल मरांडी बने पहले सक्रिय सदस्य

BJP Active Membership: संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के तहत झारखंड में बुधवार को बीजेपी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहले सक्रिय सदस्य बने.

By Guru Swarup Mishra | January 15, 2025 8:37 PM

BJP Active Membership: रांची-बीजेपी के संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहले सक्रिय सदस्य बने. इनके अलावा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, अभियान के प्रदेश संयोजक राकेश प्रसाद और महानगर अध्यक्ष वरुण साहु ने सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी का एकमात्र आधार पार्टी के मजबूत और समर्पित कार्यकर्ता हैं. राष्ट्रीय हित में यह अति आवश्यक है कि बीजेपी अपने नये और पुराने सभी सदस्यों की सदस्यता और सक्रियता पर बल दे, जिससे पूरी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी.

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने किया ये आग्रह


मौके पर उपस्थित प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने सदस्यता अभियान को हर मंडल, हर शक्ति केंद्र, हर बूथ और हर घर में पहुंचाने का आग्रह सभी कार्यकर्ताओं से किया. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि किसी पार्टी का स्तंभ उस पार्टी और क्षेत्र के कार्यकर्ता होते हैं. कार्यकर्ताओं की सजगता ही चुनाव में हार और जीत तय करती है. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व से मिलनेवाला हर कार्य रांची महानगर के कार्यकर्ता कर्तव्यनिष्ठ होकर करते हैं. सदस्यता अभियान में भी रांची महानगर के प्रत्येक कार्यकर्ता ऊर्जा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. पार्टी द्वारा दिये गये किसी भी कार्य को भाजपा कार्यकर्ता बहुत ही तन्मयता से पूरा करते हैं.

मौके पर ये थे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन बलराम सिंह ने किया. मौके पर शशांक राज, संजीव विजयवर्गीय, राकेश भास्कर, संदीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, केके गुप्ता, विश्वजीत सिंह, राजू सिंह और अश्वनी सुखीजा सहित रांची महानगर के पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Watch Video: कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर होगी जनसंकल्प सभा, झारखंड के खंभरा और बगोदर में क्या है तैयारी?

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC की परीक्षाओं में गड़बड़ी मामले में CBI को दिया ये आदेश, अगली सुनवाई पांच फरवरी को

Next Article

Exit mobile version