12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा और जदयू को चुनाव की चिंता: तेजस्वी

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में कहा कि आज देश और राज्य कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. हर दिन दो-दो सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं

रांची : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में कहा कि आज देश और राज्य कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. हर दिन दो-दो सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं. इसके बावजूद बिहार सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री 85 दिन से अपने आवास से नहीं निकले. भाजपा व जदयू को सिर्फ चुनाव की चिंता है, गरीबों की नहीं. इन्हें बस सत्ता की भूख मिटाना है. भाजपा प्रवासी मजदूरों की मौत पर जश्न मना रही है.

आज लोग पैदल चल रहे हैं. भूख से मौत हो रही है. दुर्घटना से मौत हो रही है. इस पर बिहार सरकार का कोई ध्यान नहीं है. बिहार में प्रवासी मजदूरों के लिए कोरेंटिंन की सुविधा नहीं है. न ही कोरोना जांच की जा रही है. पीपीई किट का भी इंतजाम नहीं है. तेजस्वी यादव शुक्रवार को पटना लौटने से पहले रांची सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री यादव बुधवार की देर रात रांची पहुंचे थे. उन्होंने गुरुवार को रिम्स में पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की.

नीतीश बतायें क्या 2015 में भ्रष्टाचारी नहीं थे लालू प्रसाद

बिहार जदयू की ओर से लगाये जा रहे आरोप पर श्री यादव ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए क्या लालू प्रसाद वर्ष 2015 में भ्रष्टाचारी नहीं थे. आखिर क्यों भाजपा का साथ छोड़ कर राजद का समर्थन मांगने के लिए जदयू लालू जी के पास गिड़गिड़ा रहे थे.

उन्हें यह भी बताना चाहिए कि भाजपा से जुड़ने कि उनकी क्या मजबूरी थी? बिहार के मंत्री नीरज कुमार की ओर से लगाये गये आरोप पर श्री यादव ने कहा कि मैं चमचे- बेलचे का जवाब नहीं दूंगा. अगर हिम्मत है, तो मुख्यमंत्री उनसे सवाल करें. मैं उनके सवालों का जवाब दूंगा. पर शर्त है कि वे भी मेरे सवाल का जवाब दें.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें