24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: BJP ने किया ऐलान, आज राज्यभर के एसपी कार्यालय और थाने के सामने करेगी पुतला दहन

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आसू गैस के गोले बरसाए जाने और की गई सख्ती के विरोध में 24 अगस्त को बीजेपी राज्य के सभी एसपी कार्यालय और थानों के सामने राज्य सरकार का पुतला दहन करेगी.

Jharkhand Politics : शुक्रवार दिनभर रांची के मोहराबादी मैदान के पास के सड़कों में बीजेपी और पुलिस के बीच उथल-पुथल मची रही. बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा निकाले गए आक्रोश रैली के दौरान भीड़ के रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इन सबके बाद फिलहाल लगता है कि मामला अभी शांत नहीं होने वाला है. क्योंकि अब सदन में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने आज 24 अगस्त को सभी जिलों के एसपी कार्यालय और सभी थानों के सामने राज्य सरकार का पुतला दहन करने का ऐलान किया है.

अमर बाउरी ने क्या कहा ?

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज का दिन हमेशा के लिए काला अध्याय के रूप में दर्ज हो गया. राज्य सरकार की असफलता और वादाखिलाफी के खिलाफ खासकर युवाओं से जुड़े 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, संविदाकर्मियों के स्थायीकरण सहित हुई परीक्षाओं में धांधली को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर भाजपा के आह्वान पर आज का आक्रोश रैली किया गया था. एक लोकतांत्रिक देश में संवैधानिक व्यवस्थाओं में विपक्ष की असफलता को जनता के समक्ष आंदोलन और प्रदर्शन के माध्यम से लाने का काम एक सजग विपक्ष का होता है.

बाउरी ने राज्य सरकार पर कौन से आरोप लगाए ?

बाउरी ने सरकार पर आरोप लगाए कि गुरुवार से ही पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, देवघर, पलामू, गिरिडीह, सिंहभूम सहित सभी जिले से आने वाले कार्यकर्ताओं को रास्ते और थानों में रोका गया. पूरे राज्य में ऐसी बैरिकेटिंग की गई मानो कोई नागरिक नहीं आ रहे बल्कि आतंकवादियों का प्रवेश हो गया है.

सरकार के इशारे पर पुलिस ने की घेराबंदी

अमर बाउरी ने पुलिस पर राज्य सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि मोरहाबादी मैदान के आसपास कंटीले तारों से घेराबंदी की गई. झारखंड में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा कि निहत्थे लोगों द्वारा किसी भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पुलिस द्वारा ऐसा किया होगा.

शांतिपूर्ण भीड़ पर बरसाए गए गोले

बाउरी ने कहा कि लोगों को जलियांवाला बाग जैसा कांड की याद आ गई. पुलिस ने सरकार के इशारे पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के भाषण के दौरान ही शांतिपूर्ण भीड़ के भीतर गोले बरसाए गए. यह साफ दिखलाता है कि सरकार अराजकता फैलाना चाहती थी. ये चाहते थे कि कोई ऐसी घटना हो जाए कि जलियांवाला बाग जैसा कांड यहां दोहरा दिए जाएं. भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह अनुशासित रहे. बहुतों को चोट लगी है. इस पूरे प्रकरण और इसमें पुलिस की भूमिका को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सीटिंग जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग की है. दूसरा पूरे प्रदेश में पुलिस ने जो अपना रवैया दिखाया है ऐसे पुलिस और सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जायेगा. सभी जिलों के एसपी कार्यालय और सभी प्रखंड के थाना के समक्ष सरकार का पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा.

Also Read : Jharkhand Politics: Champai Soren ने बयां किया अपना दर्द, शिबू सोरेन से न मिलने की बताई वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें