स्पीकर के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

स्पीकर की शिकायत लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गांडेय में स्पीकर संवैधानिक पद का मखौल उड़ा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:44 AM

रांची (प्रमुख संवाददाता). विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो की शिकायत लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद का मखौल उड़ा रहे हैं. यह विधि सम्मत नहीं है. संसदीय व्यवस्था के प्रावधान के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं. भाजपा की ओर से एक वीडियो भी साक्ष्य के रूप में दिया गया. इस वीडियो में स्पीकर श्री महतो कह रहे हैं की वो भी दल के हैं और दल के लिए प्रचार का सकते हैं. प्रतिनिधिमंडल में ब्रजेश कुमार गुप्ता और बिपिन कुमार शामिल थे.

मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

रांची. राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव व गांडेय उपचुनाव के मद्देनजर मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू व गढ़वा जिला में 13 मई को अवकाश दिया गया है. पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह व रामगढ़ जिला में 20 मई को छुट्टी दी गयी है. गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, सरायकेला-खरसावां, रांची व पूर्वी सिंहभूम जिला में 25 मई को और दुमका, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा व देवघर में एक जून को सार्वजनिक अवकाश दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. आदेश सभी सरकारी कार्यालय व सार्वजनिक प्रतिष्ठान पर लागू होगा.

चुनाव पर्यवेक्षक बन तीन आइपीएस यूपी और ओडिशा जायेंगे

रांची. झारखंड कैडर के तीन आइपीएस अधिकारी लोकसभा चुनाव कराने चुनाव पर्यवेक्षक बन कर यूपी और ओडिशा जायेंगे. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें आइपीएस अधिकारी अनुरंजन किस्पोट्टा और एहतेशाम वकारिब यूपी जायेगी. जबकि आइपीएस अधिकारी पीयूष पांडेय ओड़िशा जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version