स्थानीय एवं नियोजन नीति, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरेगी भाजपा, बोले बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सदन से सड़क तक राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की आवाज है. विधानसभा में राज्य के सभी ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को भाजपा घेरेगी और उसे सवालों के जवाब देने के लिए मजबूर करेगी.
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र (Jharkhand Budget Session) शुरू हो चुका है. पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. लेकिन, मंगलवार से सदन के हंगामेदार होने के आसार हैं. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इसके संकेत दे दिये हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि स्थानीय नीति, नियोजन नीति, सत्ता प्रायोजित भ्रष्टाचार, राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था पर भाजपा सदन में हेमंत सोरेन सरकार को घेरेगी.
झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की आवाज है भाजपा
बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ये बातें कहीं. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में झारखंड भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सदन से सड़क तक राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की आवाज है. विधानसभा में राज्य के सभी ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को भाजपा घेरेगी और उसे सवालों के जवाब देने के लिए मजबूर करेगी.
Also Read: Jharkhand: रांची में 11 अप्रैल को हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ के साथ भाजपा का विशाल प्रदर्शन, दीपक प्रकाश का ऐलान
1932 के खतियान के नाम पर युवाओं को दिया धोखा : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को नियोजन नीति विहीन बना दिया है. राज्य सरकार की नीति और नीयत में खोट है. इनकी मंशा साफ नहीं है. इन्होंने 1932 के खतियान के नाम पर युवाओं को सिर्फ धोखा दिया है. राज्यपाल की टिप्पणी के बाद इन्हें महंगे वकीलों, कानूनविदों से करोड़ों रुपये की फीस देकर भी सलाह लेने से परहेज नहीं करना चाहिए.
भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है झारखंड सरकार
भाजपा के विधायक दल के नेता ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. भ्रष्टाचारियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. तभी तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कारवाई के बाद भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर राज्य सरकार ने मुकदमे दर्ज नहीं किये. कुछ दिन पूर्व ईडी ने मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया है. एसीबी की अनुशंसा के बाद भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी. यह भ्रष्टाचार को संरक्षण नहीं तो और क्या है.
Also Read: हाेली बाद BJP की रांची में ‘हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ’ रैली, UPA सरकार के खिलाफ उलगुलान का ऐलान
झारखंड की विधि व्यवस्था ध्वस्त
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस राज्य में लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते हों, वहां भ्रष्टाचार की कमाई से महंगे पानी पीना, ब्रांडेड कपड़े का सिर्फ एक बार इस्तेमाल करना भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है. उन्होंने राज्य की विधि-व्यवस्था के लिए भी सरकार पर हमला बोला. कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. भाजपा इसके खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है. अब तो बड़कागांव के विधायक प्रतिनिधि की नृशंस हत्या के बाद सत्ताधारी कांग्रेस के विधायक ने भी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
सरहुल के दिन विधानसभा के सत्र का क्यौ औचित्य?
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हर दिन आदिवासियों और मूलवासियों का हितैषी होने का दंभ भरने वाले हेमंत सोरेन ने 27 फरवरी से 24 मार्च तक विधानसभा का सत्र आहूत किया है. 24 मार्च को आदिवासियों का महापर्व सरहुल है. अब इस महापर्व के दिन सत्र बुलाने का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा कि इन्हें आदिवासी धर्म-संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है. ये तो लूटने और पकड़े जाने पर बचने के लिए अपनी जाति की दुहाई देते हैं.
Also Read: दीपक प्रकाश ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ 16 पेज का आरोप पत्र जारी कर लगाये गंभीर आरोप
भाजपा की बैठक में शामिल हुए ये नेता
बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावा विधायक जेपी पटेल, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, मनीष जायसवाल, अमित मंडल, राज सिन्हा, अमर बाउरी, किशुन दास, नारायण दास, बीरंची नारायण, शशिभूषण मेहता, कोचे मुंडा, अपर्णा सेनगुप्ता, नीरा यादव, पुष्पा देवी, आलोक चौरसिया, केदार हाजरा, नीलकंठ सिंह मुंडा, अनंत ओझा, रामचंद्र चंद्रवंशी, समरी लाल समेत अन्य नेता शामिल हुए.