हेमंत सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को भाजपा का हल्ला बोल, लोकसभा चुनाव के लिए बनायी गया ये रणनीति

बैठक में रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम सबित हुई है. झारखंड में सरकार कमीशन को मिशन की भांति लेकर कार्य कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2023 5:17 AM

2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा की उत्तरी छोटानागपुर व कोल्हान प्रमंडल स्तर की बैठक हुई. बैठक में शीर्ष नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने व बूथों के सशक्तीकरण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में कोल्हान प्रमंडल स्तर की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सीएम रघुवर दास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में रघुवर दास ने कहा कि वर्तमान सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम सबित हुई है. झारखंड में सरकार कमीशन को मिशन की भांति लेकर कार्य कर रही है.

पूरे प्रदेश में बिना कट मनी के कोई काम नहीं हो रहा है. वहीं दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं से हेमंत सरकार के खिलाफ 11 को रांची में हल्ला बोल कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की. बैठक में आभा महतो, मेनका सरदार, लक्ष्मण टुडू, बड़कुंवर गागराई, शशिभूषण सामद, गुरुचरण नायक, पुतकर हेंब्रम, जवाहर लाल बानरा, रीता मिश्रा सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version