झारखंड : रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना पर बीजेपी का प्रहार, तुष्टिकरण नीति का बताया परिणाम

झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तुष्टिकरण नीति और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 6:31 PM
an image

Jharkhand News: रामनवमी शोभायात्रा के दौरान झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हुई पथराव की घटना पर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम का आरोप लगाया. वहीं, कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन मूकदर्शक बना रहा.

तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की परिणाम

राज्यसभा सांसद श्री प्रकाश ने कहा कि प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर रामनवमी शोभायात्रा में हुए पथराव राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति और वोट बैंक की राजनीति का परिणाम है. कहा कि कभी पंडाल और प्रतिमा के आकार को घटाने, कभी बाजा नहीं बजाने जैसे आदेशों से राज्य सरकार उपद्रवी तत्वों को उकसाती है, उनके मंसूबों को बल देती है.

हिंदुओं के पर्व त्योहारों में उपद्रवियों द्वारा बाधा डाली जाती

उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि जहां भाजपा नेतृत्व वाली सरकार नहीं है उन राज्यों में हिंदुओं के पर्व त्योहारों में समुदाय विशेष के उपद्रवियों द्वारा बाधा डाली जाती है. उन्माद फैलाने की कोशिश होती है. शोभायात्रा जुलूस पर पथराव होते हैं.

Also Read: झारखंड : बेमौसम बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता, रबी और जेठुआ फसल के नुकसान की बढ़ी आशंका

दबाव में मूकदर्शक बनता जा रहा पुलिस प्रशासन

प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा कि जमशेदपुर के हल्दीपोखर और साहिबगंज में रामनवमी जुलूस के दौरान घटित घटनाएं या फिर शिवरात्रि में पांकी की घटना राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है. कहा कि पुलिस प्रशासन भी दबाव में मूकदर्शक बनता जा रहा. चाहे उपद्रवियों पर मुकदमे दर्ज करने की बात हो या उन्हें गिरफ्तार करने की बात हो. ऐसा लगता है पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के इशारे की प्रतीक्षा में बैठा रहता है.

Exit mobile version