Rajya Sabha Election : झारखंड से भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश 13 मार्च को करेंगे नामांकन

bjp candidate from jharkhand deepak prakash to file nomination on 13 march : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) 13 मार्च को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए नामांकन पत्र (Nomination) भरेंगे. भाजपा (BJP) ने बुधवार को दीपक प्रकाश को झारखंड (Jharkhand) से राज्यसभा (Rajya Sabha) का उम्मीदवार घोषित किया था.

By Mithilesh Jha | March 12, 2020 10:37 AM
an image

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश 13 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे. भाजपा ने बुधवार को दीपक प्रकाश को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया था.

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय प्रमुख एवं महामंत्री अरुण सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार, झारखंड से पार्टी ने प्रकाश को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इससे राज्यसभा में जाने का सपना संजोये पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बड़ा झटका लगा है.

राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इनमें से एक सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने बुधवार को अपना पर्चा भर दिया.

राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने पर दीपक प्रकाश ने कहा कि यह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता भी उच्च पद और दायित्व को प्राप्त कर सकता है.

Exit mobile version