भाजपा दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ : जयराम रमेश
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चार चरणों के 379 सीटों पर मतदान के बाद देश की राजनीतिक स्थिति काफी कुछ स्पष्ट हो गयी है.
वरीय संवाददाता(रांची). कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चार चरणों के 379 सीटों पर मतदान के बाद देश की राजनीतिक स्थिति काफी कुछ स्पष्ट हो गयी है. नरेंद्र मोदी अब निवर्तमान प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं और गठबंधन की सरकार को निर्णायक जनादेश मिलना तय हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी तीन चरणों के चुनाव और बाकी हैं, इसलिए अब अंतिम नतीजों पर कोई असर पड़नेवाला नहीं है. दक्षिण में भाजपा साफ हो गयी है और उत्तर में हाफ हो गयी. कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने भाजपा पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से कहा कि हमें जनमत का समर्थन है. रमेश ने कहा कि यह चुनाव कई मायने में ऐतिहासिक होने जा रहा है और सत्ता में इंडिया एलायंस की सरकार आने जा रही है. पार्टी अब तक हुए चार चरणों के मतदान में तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पहले दो चरणों के बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ हो गयी है, अब चौथे चरण के बाद उत्तर में यह हाफ हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ और भ्रम फैलाते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे प्रधानमंत्री के भाषणों में कांग्रेस के न्याय पत्र का जिक्र करते ही पांच लाख न्याय पत्र ऑनलाइन डाउनलोड किये गये हैं. इस दौरान जयराम रमेश ने कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटियों का जिक्र किया . उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय एजेंसियों को दिये गये व्यापक अधिकारों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही संवैधानिक संस्थाओं को पूरी स्वतंत्रता के साथ काम करने की वकालत भी उन्होंने की. संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा सहित कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है