Loading election data...

झारखंड : झामुमो के वार पर बीजेपी का पलटवार, प्रतुल शाहदेव बोले- बाबूलाल फोबिया से ग्रसित है जेएमएम

झामुमो द्वारा बाबूलाल मरांडी के पदभार ग्रहण करने को लेकर किये गये हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो को बाबूलाल का डर बुरी तरह सता रहा है. यही कारण है कि झामुमो बाबूलाल फोबिया से ग्रसित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 6:58 PM
an image

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर वार को गंभीरता से लिया है. बीजेपी ने पलटवार करते हुए झामुमो को बाबूलाल फोबिया से ग्रसित बताया. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो को बाबूलाल का डर बुरी तरह सता रहा है. पहले स्पीकर के न्यायाधिकरण पर नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिलाने के मामले को साढ़े तीन साल तक लटका कर रखा. वह भी तब जब चुनाव आयोग ने झाविमो के भाजपा में विलय को वैधानिक स्वीकार्यता दे दी थी.

बीजेपी का झामुमो पर पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो के नेता बाबूलाल मरांडी के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अच्छी तरह से जानते हैं. इसीलिए सोते- जागते और खाते-पीते सिर्फ इन्हें ये डर सताता है कि जब भाजपा सत्ता में आएगी, तो मौजूदा महागठबंधन के भ्रष्टाचारी नेता जेल जाएंगे.

हेमंत सरकार पर निशाना

उन्होने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार को भविष्य का ख्याल करते हुए मोरहाबादी में होटवार जेल का एक एक्सटेंशन सेंटर खुलवा लेना चाहिए. मौजूदा सत्ताधारी गठबंधन के कुछ माननीययों को अपने कर्मों और भ्रष्ट आचरण की सजा काटने के लिए ज्यादा दूर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा.

Also Read: झामुमो ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, कहा – विधायक बेचनेवाले नेता

बाबूलाल मरांडी के पदभार ग्रहण करते ही झामुमो ने साधा था निशाना

बता दें कि बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के शनिवार को पदभार ग्रहण करते ही झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि 14 साल तक बाबूलाल ने विधायक बेचने का काम किया है. इतना ही नहीं, वर्ष 2019 के बाद विधायक दल का नेता तक बाबूलाल नहीं बन पाये. वहीं, बीजेपी जो खुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहती है उसके पास झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए आयातित व्यक्ति को जगद देनी पड़ रही है.

झामुमो का बाबूलाल पर हमला

पत्रकारों से बात करते हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि जो व्यक्ति 14 साल तक पानी पी-पीकर प्रधानमंत्री को कोसा, रघुवर दास ने जिसे झारखंड का कोढ़ कहा, वैसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. ये भाजपा का दिवालियापन है. उन्होंने बाबूलाल के पूर्व के बयानों की ओर इशारा करते हुए कहा कि बाबूलाल कहें तो मोरहाबादी में कुतुबमीनार बनवा देंगे. भाजपा कार्यालय के चारों तरफ नेट लगवा देंगे. कहीं बाबूलाल मरांडी छत पर चढ़ कर कूद न जायें.

बाबूलाल दिल से भाजपाई नहीं हैं

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबूलाल 14 साल तक विधायक बेचने का काम किया है और बीजेपी सुचिता-नैतिकता की बात कहती है. आगामी चुनाव में जनता बीजेपी नेता और कार्यकर्तओं से जरूर सवाल पूछेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी दिल से भाजपाई भी नहीं बन सके हैं.

Also Read: Sarkari Jobs: झारखंड में जल्द निकलेगी बंपर वैकेंसी,CM हेमंत सोरेन ने उच्च स्तरीय बैठक में दिये कई निर्देश

एक भी सीट नहीं जीतेगी बीजेपी

सुप्रियो भट्टाचार्य ने ताल ठोंकते हुए कहा था कि वर्ष 2024 के चुनाव में बीजेपी एक सीट भी नहीं जीतेगी. इस पार्टी का हाल वर्ष 2004 और 2009 के चुनाव की तरह होने वाला है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया कि जब 2024 में यहां की लुटिया डूब जायेगी. तो इन्हें हटाने में आसानी होगी. फिर किसी बाहरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट किया जायेगा.

तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा

झामुमाे के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य का कहना है कि बीजेपी के अंदर भी तीन बीजेपी है. इनमें बाहरी बीजेपी, मुंडा बीजेपी और एक नया जेवीएम बीजेपी. तीन-तीन पूर्व मुख्यमंत्री हैं. तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा होगा.

दीपक प्रकाश की जगह बाबूलाल बने नये प्रदेश अध्यक्ष

बता दें कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने दीपक प्रकाश की जगह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है. पार्टी मिशन 2024 को लेकर जन-जन तक पहुंचने की तैयारी शुरू कर दी है. टिफिन बैठक हो रही है. इससे पहले भी कई कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और राज्य की हेमंत सरकार की नाकामियों को उजागर करने में जुटने का अपील कर चुके हैं.

Also Read: झारखंड में शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने का लक्ष्य, एक महीने तक चलेगा अभियान

Exit mobile version