Jharkhand: रांची में 11 अप्रैल को हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ के साथ भाजपा का विशाल प्रदर्शन, दीपक प्रकाश का ऐलान
दीपक प्रकाश ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के साथ हमें अन्य सांगठनिक कार्यक्रमों को तेजी से धरातल पर उतारना है. जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया कि पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो. साथ ही जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रमों के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है. झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि भाजपा 11 अप्रैल को रांची में ‘हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ’ के आह्वान के साथ विशाल प्रदर्शन करेगी. उन्होंने यह ऐलान प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों और पार्टी विधायकों की बैठक में किया.
चुनाव की तैयारियों में जुट जायें भाजपा कार्यकर्ता : दीपक प्रकाश
इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण, राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम सहित विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई. पदाधिकारियों को अहम टास्क दिये गये. बैठक में पार्टी के सांगठनिक कार्यक्रमों के साथ राज्य सरकार के खिलाफ राजस्तरीय विशाल प्रदर्शन की घोषणा की गयी. दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को अब चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए. हम सभी को अब अपने कार्यों की गति चौगुनी करनी है.
Also Read: रामगढ़ उपचुनाव : जनतंत्र के आगे आजसू-भाजपा का धनतंत्र काम नहीं आयेगा, दुलमी की चुनावी जनसभा में हेमंत सोरेन
बूथ सशक्तिकरण पर भाजपा का जोर
दीपक प्रकाश ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के साथ हमें अन्य सांगठनिक कार्यक्रमों को तेजी से धरातल पर उतारना है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो. साथ ही जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रमों के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि संगठन और जनप्रतिनिधि एक सिक्के के दो पहलू हैं.
ऑक्सीजन पर चल रही है हेमंत सोरेन सरकार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ऑक्सीजन पर चल रही है. यह सरकार अपनी नाकामियों, विफलताओं से घिरती जा रही. श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार को अब एक धक्का देने की जरूरत है. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ प्रखंड एवं जिला स्तर पर हुए प्रदर्शन के बाद 11अप्रैल 2023 को रांची में विशाल प्रदर्शन की घोषणा की. कहा कि कार्यकर्ता ‘हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ’ अभियान में जुट जाएं.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन का भाजपा को दो टूक- मुझे परेशान कर सकते हैं, पर मेरी सरकार नहीं गिरा सकते
35 करोड़ वोट पाकर फिर पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा को गरीब कल्याण कार्यक्रमों और नीतियों के आधार पर पिछले लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा मत हासिल करना है. कहा कि विरोधियों की बौखलाहट एवं सत्तालोलुपता की वजह से मोदी सरकार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी सहयोगी दलों के साथ 35 करोड़ मत प्राप्त करके केंद्र में तीसरी बार पीएम मोदी की अगुवाई में सरकार बनायेगी.
30 मार्च को रांची में मनेगा राजस्थान दिवस
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने अब तक के कार्यक्रमों की समीक्षा की. साथ ही आगामी कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिये. स्वावलंबी भारत अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की चर्चा की. कहा कि 22 मार्च को धनबाद में बिहार दिवस, 30 मार्च को रांची में राजस्थान दिवस जबकि 1 अप्रैल को जमशेदपुर में उत्कल दिवस (ओड़िशा दिवस) मनाया जायेगा.
Also Read: आदिवासी को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल करना चाहती है भाजपा, बोले हेमंत सोरेन
ऐसा होगा पीएम मोदी की ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें संस्करण को प्रदेश के सभी बूथों पर अप्रैल के अंतिम रविवार को उत्सव की तरह मनाने के निर्देश दिये. कहा कि 100वें एपिसोड को समाज के विभिन्न वर्गों की 100 का समूह बनाकर कार्यकर्ता सुनेंगे. श्री सिंह ने समर्पण निधि, आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम की भी विस्तार से चर्चा की.
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल, गंगोत्री कुजूर, प्रणव वर्मा, जेपी पटेल, डॉ प्रदीप वर्मा, सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान, रीता मिश्रा, शर्मिला रजक, कोषाध्यक्ष दीपक बंका, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, सूरज चौरसिया, शिवपूजन पाठक, राहुल अवस्थी, किसलय तिवारी, अमरदीप यादव, अनवर हयात, आरती कुजूर, अमर बाउरी सहित जिलों के अध्यक्ष एवं प्रभारी उपस्थित थे.