रांची. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जनता के आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं करती है. हमने दुनिया में कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे शर्म महसूस हो. श्री सिंह मंगलवार को खूंटी में अर्जुन मुंडा के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जब रूस व यूक्रेन के लड़ाई हो रही थी, तो भारत के विद्यार्थी यूक्रेन में रह कर पढ़ाई कर रहे थे. इनके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात उन्हें वापस लाने की गुहार लगायी. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व यूक्रेन के प्रधानमंत्री से बात की. इसके बाद चार घंटे तक युद्ध रोक कर यूक्रेन में रहने वाले 22,500 भारतीय वापस लाये गये. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा लोकसभा चुनाव में झारखंड में 14 में 14 सीटें जीतने का काम करना है. खूंटी सीट से अर्जुन मुंडा को जिताना है. आप अर्जुन मुंडा को चुन कर सिर्फ सांसद नहीं, बल्कि एक मंत्री को चुनने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के बारे में आप सभी लोगों को पता है. इन लोगों ने लूट मचा रखी है. बालू -पत्थर लूटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपने कर्मों की वजह से हेमंत सोरेन जेल में हैं. इडी की चार्जशीट में इनका सारा गुनाह दर्ज है. विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के निर्माण की बात करते हैं, तो विपक्ष के लोग अपने परिवार के विकास की बात करते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि खूंटी की जनता अर्जुन मुंडा को जिताकर फिर से कमल खिलाने का काम करेगी.
यह चुनाव पंचायत का नहीं, देश का है : सुदेश महतो
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह चुनाव पंचायत का चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश का चुनाव है. इस चुनाव से हम देश का नेता का चयन करेंगे. प्रधानमंत्री जैसे दुनिया के लोकप्रिय नेता का हमें फिर से चयन करना है. वहीं खूंटी से हमें मुंडा जी को चुन कर भेजना है, जो मोदी जी के साथ काम करेंगे. विश्व के पटल पर हमें भारत को स्थापित करना है. जनसभा में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, रवींद्र राय, राकेश प्रसाद, अमरप्रीत काले, सत्यनारायण सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, शोभा यादव, कमाल खां समेत कई नेता मौजूद थे.