झारखंड में बिजली पानी की किल्लत, BJP ने जिला स्कूल से कचहरी चौक तक निकाली त्राहिमाम यात्रा
राजधानी रांची में जिला स्कूल से कचहरी चौक तक त्राहिमाम यात्रा निकाली गई. इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
रांची, आदित्य कुमार : भारतीय जनता पार्टी, रांची महानगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार 27 मई को त्राहिमाम यात्रा निकाली गई. इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली, पानी, नगर निगम चुनाव सहित कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा. मौके पर रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, हजारीबाग से पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. महिला कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य की जनता मूलभूत सुविधाओं से कई जगहों पर वंचित रह जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि हमारी मांगों पर गौर करते हुए बिजली, पानी समेत तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर निरंकुशता का भी आरोप लगाया. वहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए कहा कि या तो हमारी मांगे पूरी की जाए वरना गद्दी छोड़ दिया जाए. सभी आंदोलनरत कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द नगर निगम चुनाव कराने की भी मांग की.
रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राजधानी में बिजली और पानी की समस्या बनी हुई है. बढ़ती गर्मी के साथ यह दोनों चीजें राजधानीवासियों के लिए काफी जरूरी हो जाती है. ऐसे में बिजली और जल संकट से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इन मुद्दों पर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए यह विरोध यात्रा निकाल रही है.
Also Read: जमशेदपुर: एक लाख लोगों को ओटीएस से जोड़ने का लक्ष्य, जानें कितने लोग ले सकते हैं लाभ