Ranchi news : आदिवासी व मूलवासी विरोधी रही है भाजपा : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव राज्य के मूलवासी-आदिवासी के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है.
रांची/ फुसरो. भाजपा के एक मुख्यमंत्री एक साल से झारखंड में सरकार गिराने की सुपारी लेकर घूम रहे हैं. लेकिन सरकार गिरा नहीं सके. पूरी मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन वाले करारा जवाब दे रहे हैं. यह चुनाव राज्य के मूलवासी-आदिवासी के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है. भाजपा हमेशा आदिवासी व मूलवासी विरोधी रही है. ये बातें सीएम हेमंत सोरेन ने कहीं. वह मंगलवार को पेटरवार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि षड्यंत्र के तहत मुझे जेल में डाला गया. कोरोना काल में हमारी सरकार ने गरीबों और मजदूरों के लिए अभूतपूर्व काम किया.
तोपचांची में भी की सभा
इधर तोपचांची के मदैयडीह में भी सभा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पांच साल तक हमने घास नहीं छिली है. इस राज्य के गरीब, गुरबा के लिए खून-पसीना बहाया है. व्यापारी लोग गुजरात और महाराष्ट्र से हमारी खनिज-संपदा, जल-जंगल और जमीन लूटने आये हैं. इसलिए आप लोग सजग रहें. हेमंत ने आगे कहा कि भाजपा के पास हिंदू-मुस्लिम और बांग्लादेशी घुसपैठ के सिवाय कुछ नहीं बचा है. हमने महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत सम्मान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है