Loading election data...

Ranchi news : भाजपा को नहीं है झारखंड के गरीबों की चिंता : कल्पना

गांडेय से कल्पना, गिरिडीह से सुदिव्य व जमुआ से केदार हाजरा ने किया नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 1:00 AM

रांची/गिरिडीह. भाजपा को झारखंड के गरीबों की चिंता नही है. भाजपा ने हमेशा गरीबों को कुचलने का काम किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत जेल भेजने वालों को जवाब देने का समय आ गया है. उक्त बातें गांडेय विधानसभा क्षेत्र की झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने कही. वह गुरुवार को पपरवाटांड़ में आयोजित झामुमो की जनसभा को संबोधित कर रही थीं.

कल्पना ने कहा कि कोविड काल में हेमंत सरकार ने जनता के हित में कई कार्य किये. अबुआ आवास योजना व मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश गरीब नहीं है, बल्कि केंद्र में बैठे लोग झारखंड को गरीब बनाना चाहते हैं. इस चुनाव में कई बहरूपिये आयेंगे. जाति-धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे, लेकिन उनसे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने झामुमो प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की.

जिले में भाजपा का सुपड़ा साफ करने का मौका : सुदिव्य

गिरिडीह विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जिले की छह विधानसभा सीटों से भाजपा का सूपड़ा साफ करने का मौका है. भाजपा ने झारखंडियों के नेतृत्व को हड़पने की साजिश की है. इसका मुंहतोड़ जवाब देना है.जमुआ विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा ने कहा कि हेमंत सरकार ने गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. हेमंत सरकार के कार्यकाल में विकास के कई कार्य हुए हैं.

जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही भाजपा : डॉ सरफराज

राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि भाजपा जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है. भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ षड्यंत्र रचकर जेल भेजा. जनता के आशीर्वाद से वह जेल से छूट गये. हेमंत सरकार की योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा है. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से झामुमो प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर मंत्री हफीजुल हसन, संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, सुमित कुमार, अनिल राम, हरगौरी साव छक्कू, तेजलाल मंडल, नूर अहमद अंसारी, सुमन सिन्हा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version