Loading election data...

बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन- भ्रम फैला रही है भाजपा, नौकरी देना सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बेरोजगारों को नौकरी देना सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने झारखंड भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में दो समाचारों की कतरन का जवाब दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2020 6:49 AM

रांची : . झारखंड भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में समाचार पत्रों की कटिंग लगाकर कहा है कि सत्ता पाने के लिए हेमंत सोरेन ने वादों की झड़ी लगा दी थी. लेकिन वादों को पूरा करने की बात से मुकर कर झारखंडी युवाओं को छलते नजर आ रहे हैं.

भाजपा ने चुनाव के पहले की एक कटिंग लगायी है. जिसमें लिखा है कि सरकार बनी तो एक साल में पांच लाख नौकरी, नहीं तो राजनीति से संन्यास, वहीं सरकार बनने के बाद की बात कहते हुए एक कटिंग लगायी है, जिसमें लिखा हुआ है कि झारखंड में अगले तीन सालों तक कोई सरकारी नियुक्ति नहीं.इसका पुरजोर खंडन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी किया है.

झूठी खबर चला रही है भाजपा : वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल एक झूठी एवं भ्रामक खबर चला रही है, जिसके अनुसार अगले तीन वर्ष तक कोई नियुक्ति नहीं होगी. यह बिल्कुल झूठी एवं भ्रामक खबर है एवं इस पर आप सब ध्यान ना दें.सीएम ने कहा कि झूठ बोलना, बार-बार झूठ बोलना भाजपा की पहचान रही है. पर अब वे अपने रघुवर सरकार के समय के ज़न-विरोधी/युवा विरोधी खबरें हमारे मत्थे डाल रहे हैं. बेरोज़गारों को उनका हक़ देना सरकार की प्राथमिकता है और हम उसे ज़रूर पूरा करेंगे.

झामुमो ने क्या लिखा है : झारखंड भाजपा द्वारा झूठ बोलना पहचान रही है. पर अब ये और इनके पत्रवीर सत्ता लोलुपता में इतने नीचे गिर गये हैं कि अपने दाग़दार सरकार के समय की खबरें हमारे मत्थे डाल रहे हैं. हेमंत सरकार ने कभी नहीं कहा कि तीन साल कोई नियुक्ति नहीं होगी. बेरोजगारों को उनका हक व अधिकार देना हेमंत सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में तेज़ी से कार्य हो रहे हैं.पर भाजपा ने 16 साल जिस तरह हाथी उड़ा राज्य को गर्त में डूबोते हुए लूट मचायी है उसकी सफाई में थोड़ा समय लग रहा है.

क्या कहा भट्टाचार्य ने : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने समाचार पत्र की कटिंग को संदेहास्पद कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा बताये कि विशेष संवाददाता कौन है, बाबूलाल मरांडी हैं या रघुवर दास. उन्होंने कहा कि यह कटिंग ही संदेह पैदा करती है. झामुमो अपने हर घोषणा पत्र को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्य में लगे हुए हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version