भाजपा ने हेमंत सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा निकालकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया गया. मोरहाबादी मैदान से रैली की शक्ल में यहां पहुंचे थे.
इससे पूर्व मोरहाबादी मैदान में सभा की गयी. भाजपा के नेताओं ने जनाक्रोश प्रदर्शन के माध्यम से ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने, 1932 के खतियान को लागू करने और कानून व्यवस्था, महिला हिंसा, युवाओं से किये बेरोजगारी भत्ता और रोजगार देने का वादा कर गुमराह करने का सरकार पर आरोप लगाया. भाजपा 21 से 25 नवंबर तक सभी जिला मुख्यालयों में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन कर रही है.
आक्रोश प्रदर्शन में प्रदेश के महामंत्री सह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान, महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, कांके के विधायक समरी लाल, रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार सिंह, हेमंत दास, प्रदीप सिन्हा, राहुल अवस्थी, योगेंद्र प्रताप सिंह, सूरज शाहदेव, पवन साहू, शोभा यादव, डॉ सीमा सिंह, सुचिता सिंह, बिनोद सिंह, ललित ओझा, अमरनाथ चौधरी, सुनीता सिंह, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
सांसद संजय सेठ ने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी वादों में कहा था कि वे नौजवानों को रोजगार देंगे, रोजगार भत्ता देंगे, लेकिन रोजगार देना तो दूर की बात, जो रोजगार है उसे भी छीनने का काम किया जा रहा है. झारखंड प्रदेश में आपराधिक घटनाएं कई गुना बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपराध, भ्रष्टाचार और राजनीति के दलालों से भयभीत हैं.
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह जनता को धोखा देने का काम कर रही है और जनता भी यह बात जान चुकी है. उन्होंने कहा कि बिना पैसे दिए काम नहीं होता है, उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि सरकार के पदाधिकारी वसूली करने का काम कर रहे और जनता त्रस्त है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है. थाना और प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) पूछताछ कर रही है, यह राज्य के 3.5 करोड़ जनता का अपमान है. भाजपा, जनता के साथ मिल कर हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ का नारा बुलंद कर रही है. जब तक हेमंत सरकार को इस सत्ता से बेदखल नहीं कर देती, राज्य सरकार के अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भाजपा के जन आक्रोश कार्यक्रम को नौटंकी करार दिया है. प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में मुद्दाविहीन भाजपा अब अपने अस्तित्व बचाने के लिए सड़कों पर नौटंकी कर रही है. उन्होंने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 101 पायदान पर आ गया है. सीएमआइ के अनुसार आज देश में 48 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. महिलाओं का रोजगार 10 फीसदी कम हुआ है.
इस पर चर्चा करने की बजाय भाजपा सड़कों पर उतर कर अपनी नाकामियां छिपाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में जीडीपी बेहाल है, रुपये में गिरावट आ रही है. पूंजीपतियों का अमृतकाल चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ युवाओं, किसानों, महिलाओं, गरीबों, छोटे दुकानदारों, और व्यवसायियों का राहु काल चल रहा है. भाजपा जनता को गुमराह करना बंद करें.