BJP Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हारे हुए प्रत्याशियों के साथ शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इसमें करीब-करीब सभी प्रत्याशियों ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा की हार की मुख्य वजह मंईयां सम्मान योजना, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) और पार्टी में भितरघात रही.
संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बढ़ाया हारे प्रत्याशियों का हौसला
समीक्षा बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने एक-एक प्रत्याशी की बात सुनी. इसके बाद उन्होंने प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाते हुए आगे का टास्क भी दिया. बैठक के दौरान प्रत्याशियों ने बताया कि भाजपा की ‘गोगो दीदी योजना’ इंडिया गठबंधन की ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की काट नहीं बन सकी.
मंईयां सम्मान योजना की काट न बन सकी ‘गोगो दीदी योजना’
हारे हुए प्रत्याशियों ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने चुनाव से 4 माह पहले मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की. इसके तहत गरीब महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000-1000 रुपये का भुगतान किया गया. इसकी काट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से ‘गोगो दीदी योजना’ की घोषणा की गयी. कहा गया कि सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में हर माह 2100 रुपये का भुगतान किया जायेगा.
- 3 दिसंबर को दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक में होगी हार की समीक्षा
- विधानसभा चुनाव में भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों के साथ रांची में हुई समीक्षा बैठक
- झारखंड में अगले सप्ताह से शुरू होगा भाजपा का सदस्यता अभियान
हेमंत सोरेन की इस घोषणा से वोटर भाजपा से झामुमो की ओर गए
प्रत्याशियों ने कहा कि भाजपा की इस घोषणा के बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में हर माह 2500 रुपये भेजने की घोषणा कर दी. इसकी वजह से महिलाओं का वोट झामुमो के पक्ष में चला गया. प्रत्याशियों ने यह भी कहा कि डेढ़ दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों पर नयी पार्टी जेएलकेएम ने वोट काटा. इसका असर परिणाम पर पड़ा.
भाजपा कार्यालय में दिन भर चला बैठकों का दौर
इतना ही नहीं, कुछ प्रत्याशियों ने भितरघात को भी हार की वजह बताया. उन्होंने कहा कि कई पदाधिकारियों ने अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में काम नहीं किया. जिन लोगों को जिम्मेदारी मिली थी, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं किया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को लगभग दिन भर समीक्षा बैठक का दौर जारी रहा.
जिलाध्यक्षों और चुनाव समिति के सदस्यों के साथ बैठक 2 को
सोमवार को फिर जिलाध्यक्षों और चुनाव समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक होगी. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी अध्यक्ष रबींद्र राय, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह व प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह मौजूद थे.
समीक्षा बैठक के बाद आलाकमान को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
प्रदेशस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद भाजपा के आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. 3 दिसंबर को नयी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य नेता पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे. इसके बाद विधायक दल के नेता की चर्चा की जायेगी.
घबराएं नहीं, भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है : बीएल संतोष
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा के 9 लाख वोट बढ़े हैं. सभी प्रमंडलों में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. घबराने की बात नहीं है. हार से निराश न हों. आप लोग गांव-गांव जायें. जनता के प्रति आभार जतायें.
प्रमंडलीय और विधानसभा प्रभारियों के साथ बीएल संतोष की बैठक
बीएल संतोष ने कहा कि अगले सप्ताह से राज्य में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू होगा. आप लोग बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा लें. ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ें. झारखंड में विधानसभा चुनाव होने की वजह से भाजपा का देशव्यापी सदस्यता अभियान यहां शुरू नहीं हो पाया था. इसके बाद बीएल संतोष ने प्रमंडलीय व विधानसभा प्रभारियों और भाजपा कोर कमेटी के साथ अलग-अलग बैठक की.
Also Read
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण का मोदी के मंत्री ने शेयर किया वीडियो, पूछा, क्या अब EVM…
संताल परगना दौरे पर बाबूलाल मरांडी, चुनावी हार की समीक्षा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मनोबल