सिल्ली के पतराहातू में भाजपा ने चलाया अभियान
प्रखंड के पतराहातू स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में रविवार को विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संयोजक विनय महतो धीरज ने की. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रामाकांत महतो, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, विधानसभा चुनाव प्रभारी डॉ राकेश भास्कर, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजाराम महतो, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल, विधानसभा सह-संयोजक शंकर भगत समेत सभी मंडल अध्यक्ष एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए.
सिल्ली. प्रखंड के पतराहातू स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में रविवार को विधानसभा स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संयोजक विनय महतो धीरज ने की. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रामाकांत महतो, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, विधानसभा चुनाव प्रभारी डॉ राकेश भास्कर, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजाराम महतो, विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल, विधानसभा सह-संयोजक शंकर भगत समेत सभी मंडल अध्यक्ष एवं कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को तन-मन के साथ चुनाव में जुट जाने और अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की. साथ ही ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देने की बात कही. डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि संजय सेठ को रांची संसदीय क्षेत्र से दोबारा ऐतिहासिक जीत दर्ज कराकर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करें. बैठक को डॉ राजाराम महतो एवं रामाकांत महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर विनोद साहू, चित्तरंजन महतो, दिलेश्वर कोइरी, सृष्टिधर प्रजापति, मनोज महतो, महिला मोर्चा नेत्री वीणा देवी समेत कोर कमेटी एवं प्रबंधन समिति के सदस्य, मोर्चा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है