हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे BJP नेता बाबूलाल मरांडी, बोले-झारखंड में जनता के पैसों की मची है लूट
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए चिंतित रहते हैं. गांवों का विकास भाजपा सरकार ने किया है. रांची के अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में सांसद मद की विभिन्न योजनाओं का रविवार को शिलान्यास व उद्घाटन के मौके पर वे बोल रहे थे.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार काम नहीं कर रही है. राज्य सरकार जनता की कम, अपने परिवार की चिंता ज्यादा करती है. राज्य में चारों तरफ जनता के पैसों की लूट मची है. राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो समस्याओं को दूर करने का काम किया जायेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए चिंतित रहते हैं. गांवों का विकास भाजपा सरकार ने किया है. पीएमजीएसवाई से गांवों में पहुंच पथ बनवाया गया. गांव-गांव बिजली पहुंचायी गयी. रांची के अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में सांसद मद की विभिन्न योजनाओं का रविवार को शिलान्यास व उद्घाटन के मौके पर वे बोल रहे थे.
सीएम रहते गांव में पहुंचायी थी बिजली
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते महुआडांड़ में उनके काफिले को रोककर ग्रामीणों ने बिजली की मांग की थी. अधिकारियों ने वहां बिजली पहुंचायी. वे हेलीकॉप्टर से उद्घाटन करने गये थे. वहां एक आदमी ने बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली के करंट को छूकर देखा और हादसे का शिकार हो गया.
बिजली सप्लाई सामान्य नहीं हुई, तो देंगे धरना
रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड सरकार हर मामले में विफल रही है. मुख्यमंत्री ने तीन वर्षों में एक हजार करोड़ रुपये चेहरा चमकाने के लिए फ्लैक्स पर खर्च दिया है, लेकिन राज्य के बच्चों को पढ़ने के लिए बिजली नहीं मिल रही है. 48 घंटे में बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई तो भाजपा धरना पर बैठेगी.
Also Read: झारखंड के धनबाद में हथियारों से लैस कोयला तस्कर CISF जवानों को देखते ही क्यों करने लगे फायरिंग ?
अंतिम व्यक्ति की चिंता करती है बीजेपी
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भाजपा अंतिम व्यक्ति की चिंता करती है. गांव के गरीबों के कल्याण का काम भाजपा सरकार के द्वारा किया गया है. वे विद्यालयों के विकास के लिए संकल्पित हैं. उन्होंने एक करोड़ रुपये विभिन्न विद्यालयों में विकास कार्य को लेकर आवंटित किया है.
रिपोर्ट : जीतेंद्र, अनगड़ा, रांची