झारखंड: BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का पलटवार, बोले-झामुमो कागज दिखाए,कंपनी में कौन-कौन हैं डायरेक्टर?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झामुमो तथ्यहीन बातें कर रहा है. राज्य में भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो बता रहा है कि नवंबर 2005 में एक कंपनी संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड बनी है, जिसमें दो डायरेक्टर हमसे जुड़े हैं.
रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में उनके करीबी लोगों के डायरेक्टर होने का आरोप लगाया है. इधर, बाबूलाल मरांडी ने इस पूरे मामले में झामुमो को ही कटघरे में खड़ा किया है. बाबूलाल मरांडी ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार चाहे, तो खुद भी जांच करा ले. सरकार सार्वजनिक रूप से बताये कि उस कंपनी में आज कौन-कौन जुड़े हैं. झारखंड की जनता को सब कुछ आइने की तरह साफ दिख जायेगा.
झामुमो कर रहा तथ्यहीन बातें
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झामुमो तथ्यहीन बातें कर रहा है. राज्य में भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो बता रहा है कि नवंबर 2005 में एक कंपनी संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड बनी है, जिसमें दो डायरेक्टर हमसे जुड़े हैं. झामुमो ने कहा है कि वह कंपनी आज भी मौजूद है. जमीन और शराब का कारोबार करती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मैं एक प्रश्न झामुमो से करना चाहता हूं कि जिन दो लोगों की बात कही जा रही है, आज के दिन वे दोनों किस तरह कंपनी से जुड़े हुए हैं. झामुमो एक भी ऐसा कागज दिखा दे, जिससे कि वो दोनों उस कंपनी से जुड़े हैं.
Also Read: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्षों के दो साल का कार्यकाल पूरा, कही ये बात
कंपनी के नाम की सारी जमीन जब्त कर कार्रवाई करे सरकार
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मेरा अनुरोध है कि वह यह भी बतायें कि उस कंपनी में किस-किस का शेयर लगा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि संतालपरगना बिल्डर्स में मेरे किसी भी आदमी का पैसा लगा है, कंपनी ग़लत तरीक़े से शराब-ज़मीन का धंधा कर रही है या उसने किया है, तो सरकार बिना विलंब उस कंपनी के नाम की सारी जमीन जब्त कर कार्रवाई करे. सबसे पहले हम इसका स्वागत करेंगे.
Also Read: झारखंड: कांग्रेसी 27 फीसदी ओबीसी कोटा पर बढ़ेंगे आगे, जानिए बीपी मंडल की जयंती की खास बातें
लूट और भ्रष्टाचार में लगी है सरकार
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा ने कहा कि झामुमो को सच से कोई सरोकार नहीं है. कम से कम प्रेस के सामने झूठ तो ठीक से बोले. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार लूट और भ्रष्टाचार में लगी है. सरकार में शामिल लोग खजाना लूटने में लगे हैं. जनता का आक्रोश देखकर झामुमो अपना मानसिक संतुलन खो रहा है. इनके पास जनता को जवाब देने के लिए कुछ नहीं है. ऐसे में इस तरह के झूठ को फैलाने में लगे हैं. झूठ की बुनियाद पर अपनी नाकामी और लूट हेमंत सरकार छिपा नहीं सकती है.
बाबूलाल ने बताया, कौन-कौन हैं कंपनी में निदेशक
बाबूलाल मरांडी के मुताबिक भारत सरकार के उद्योग विभाग की वेबसाइट में संताल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में वर्तमान में तीन निदेशक हैं. ईडी की रडार पर आये योगेंद्र तिवारी के भाई अमरेंद्र तिवारी, योगेंद्र तिवारी की पत्नी नीतू तिवारी और सुकांत रॉय. यह कंपनी 25 नवंबर 2005 को रजिस्टर्ड हुई. कंपनी का ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल 30 लाख, जबकि पेडअप कैपिटल एक लाख पांच हजार रुपये है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रामिया मरांडी और लालिमा तिवारी ने 10 साल पहले ही कंपनी से न सिर्फ रिजाइन कर दिया था, बल्कि अपने शेयर भी वापस ले लिए थे.