झारखंड की राजनीति में Coronavirus से खतरनाक हो गये हैं कांग्रेस के इरफान अंसारी, बोले भाजपा प्रवक्ता
BJP leader calls Congress MLA Irfan Ansari more dangerous than Coronavirus. झारखंड (Jharkhand) प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल (Deen Dayal Baranawal) ने कहा है कि जामताड़ा (Jamtara) के विधायक और झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Jharkhand State Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी (Irfan Ansari) कभी दूसरे दल के विधायक को कुत्ता कहते हैं, तो कभी पागल. इरफान कभी स्पीकर (Speaker) पर माइक फेंकते है, तो कभी किसी पर चप्पल फेंक देते हैं. यह दर्शाता है कि वह राजनीति (Politics) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से भी खतरनाक बनते जा रहे हैं.
रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने कांग्रेस के एक विधायक को कोरोना वायरस (Coronavirus) से भी खतरनाक बता दिया है. झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता दीनदयाल बरनवाल ने कहा है कि जामताड़ा के विधायक और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी कभी दूसरे दल के विधायक को कुत्ता कहते हैं, तो कभी पागल. इरफान कभी स्पीकर पर माइक फेंकते है, तो कभी किसी पर चप्पल फेंक देते हैं. यह दर्शाता है कि वह राजनीति में कोरोना वायरस से भी खतरनाक बनते जा रहे हैं.
श्री बरनवाल ने कहा कि इस बात की आशंका बलवती होती जा रही है कि इरफान अंसारी कभी किसी पर हमला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर जैसी विधानसभा इरफान अंसारी के आचरण से दूषित हो रही है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को सलाह दी कि इससे पहले कि इरफान अंसारी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे दें, उनकी विधायकी रद्द कर दें. इतना ही नहीं, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि किसी अच्छे अस्पताल में ‘सरकारी खर्च’ पर कांग्रेस विधायक का इलाज कराना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता ने विधानसभा की कार्यवाही ठप होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को ही जिम्मेदार ठहराया. श्री बरनवाल ने कहा कि सीपी सिंह पूर्व मंत्री हैं. वह विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. राजधानी रांची के एक सम्मानित विधायक हैं. उम्र में भी इरफान अंसारी से बड़े हैं. उन्हें ‘पागल’ कहना किसी श्री सिंह का घोर अपमान है. यह आपत्तिजनक शब्द है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाय कम है.
श्री बरनवाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पंच परमेश्वर की तरह हैं. उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता घोषित कर सदन को सुचारु रूप से चलाने की पहल करनी चाहिए, ताकि झारखंड की जनता के कल्याणार्थ विधानसभा में फैसले लिये जा सकें. उल्लेखनीय है कि इरफान अंसारी ने बुधवार (4 मार्च, 2020) को झारखंड के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह को ‘पागल’ कह दिया था. इस मुद्दे पर गुरुवार (5 मार्च, 2020) को विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ.