रांची : भाजपा नेता कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका है. वो मृतक रूपेश पांडे के परिवार से मिलने हजारीबाग जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि ट्वीट कर लिखा कि मैं 4 घंटे से पुलिस की हिरासत में हूं, झारखंड सरकार ने मुझे एयरपोर्ट पर से बाहर निकलने व मीडिया से मिलने पर बैन लगा दिया. उन्होंने आगे लिखा रूपेश पांडे जी के परिवार से बात हो गयी है उन्हें ढांढस दिया है. अंत में उन्होंने लिखा न्याय तो करना ही होगा. जानकारी के मुताबिक वो अभी पुलिस कस्टडी में ही हैं.
दरअसल हजारीबाग में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान दो गुटों के आपसी विवाद में मारपीट हो गयी थी, जिसमें रूपेश पांडे बुरी तरह घायल हो गया था. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इसके बाद रूपेश के गांव नयीटांड़ के आक्रोशित लोगों ने छह वाहन जला दिये थे. घटना के बाद एहतियातन राज्य में पहली बार एक साथ संवेदनशील माने जाने वाले चार जिले गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा और कोडरमा में इंटरनेट बंद कर दिया गया था.
रूपेश पांडे की मौत का मामला दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है. विपक्ष इस मामले पर सरकार पर हमलावर है. घटना के बाद इलाके में पुलिस अलर्ट हो गयी थी. तब स्थिति इतनी बिगड़ गयी थी कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी. बता दें तब ग्रामीणों ने कई घरों में आग भी लगाने की कोशिश की थी.
Posted By : Sameer Oraon