रांची : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को रांची में कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबता जहाज है. कांग्रेसियों को राहुल गांधी पर भरोसा नहीं रहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा के लिए पार्टी खुद जिम्मेदार है. इसकी दशा डूबते हुए जहाज की तरह हो गयी है, जिस पर सवार लोग अपनी जान बचाने के लिए उससे कूदकर भाग रहे हैं. विशेषकर कांग्रेस के युवा नेताओं को समझ आ गयी है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में न तो उनका भला होने वाला है, न देश का.
भाजपा नेता ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की घर वापसी हुई है. वे पहले पार्टी नेताओं के दिल में बसते थे, अब दल में भी शामिल हो गये हैं. भाजपा उनकी दादी की खड़ी की हुई पार्टी है. स्व. राजमाता जी, स्व. माधव राव सिंधिया पहली बार सदन में जनसंघ से ही जीत कर गये थे. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहली बार राज्यसभा में भाजपा के सदस्य के रूप में जायेंगे.
मध्यप्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एमपी में कांग्रेस जाने वाली है. जल्द ही वहां भाजपा की सरकार बनेगी. अन्य प्रदेशों में भी कांग्रेस में भगदड़ मची है. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है.
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) पर भाजपा नेता ने कहा कि यह नागरिकता देने वाला कानून है. नागरिकता लेने वाला कानून नहीं. भारत के मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है. वे यहीं के हैं और यहीं रहेंगे भी. बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है.
उन्होंने कहा कि वीजा की अवधि समाप्त होने पर मुसलमानों को भी मक्का-मदीना छोड़ना पड़ता है. अगर मजहब एक है, तो फिर क्यों मुस्लिम देश आपस में लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्म निजी मामला है, इसे राष्ट्रीयता से न जोड़ें.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत के मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा कोई दूसरा देश नहीं है. हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है और नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता नहीं है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून बनाकर मोदी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार किया है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद के अंदर और बाहर सरकार और पार्टी की नीतियों को स्पष्ट किया है. अब तो दुष्प्रचार करने वाले भी सरकार के निर्णय से सहमति जताने लगे हैं.
शाहनवाज हुसैन ने रांची में हज हाउस के पास धरना पर बैठी महिलाओं से आग्रह किया कि वे किसी के बहकावे में न आयें. धरना को समाप्त करें. कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है. सीएए मुस्लिम विरोधी नहीं है. एनपीआर जनगणना के पूर्व की सामान्य प्रक्रिया है, जबकि एनआरसी पर अब तक किसी स्तर पर चर्चा ही नहीं हुई है.
शाहनवाज हुसैन ने भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी दीपक प्रकाश को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री प्रकाश पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और मेरे पुराने मित्र हैं. ये आवश्यकता से अधिक मत प्राप्त कर उच्च सदन में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रेसवार्ता में झारखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सोना खान भी उपस्थित थे.