मांडर. मांडर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता शिवनाथ तिग्गा (52) का गुरुवार को उनके आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. भाजपा ने निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. बताया जाता है कि चान्हो में पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद वह सुबह करीब 8:30 बजे मलटोटी स्थित अपने आवास में पहुंचे और बाथरूम में स्नान करने लगे. काफी देर तक वहां से बाहर नहीं निकलने पर भांजा इशान लकड़ा ने जब बाथरूम में देखा, तो वह वहां गिरे हुए थे. आनन-फानन में उन्हें रातू स्थित मादी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. निधन की सूचना मिलते ही हटिया विधायक नवीन जयसवाल, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, भाजपा नेता सन्नी टोप्पो, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, संजीव तिवारी, रामबालक ठाकुर, सतीश शाह, अरविंद सिंह, शफीक अंसारी, मुकेश प्रसाद, प्रदीप महली आदि पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार की सुबह 10 बजे गांव में उनका अंतिम संस्कार होगा. शिवनाथ तिग्गा राजनीतिक जीवन की शुरुआत आजसू से की थी. वह आजसू के मांडर विस प्रभारी भी रह चुके थे. वह 2009 व 2014 में मांडर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके थे.
BREAKING NEWS
भाजपा नेता शिवनाथ तिग्गा का दिल का दौरा पड़ने से निधन
निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement