Loading election data...

यूपी के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का पांच दिवसीय झारखंड दौरा, जानें कब कहां रहेगा कार्यक्रम

यूपी सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में प्रयागराज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह पांच दिवसीय दौरे पर रांची झारखंड आ रहे हैं. चार बजे शाम को रांची महानगर द्वारा आयोजित लोकसभा की प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 1:56 PM

Siddharth Nath Singh visit Jharkhand: प्रदेश भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं का लगातार आगमन हो रहा है. इसी क्रम में यूपी सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में प्रयागराज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह पांच दिवसीय दौरे पर 15 जून को रांची आयेंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी है.

19 जून तक सांगठनिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

डॉ वर्मा ने बताया कि सिद्धार्थ नाथ सिंह 15 से 19 जून तक राज्य के रांची, खूंटी, जमशेदपुर और पलामू जिला भाजपा द्वारा आयोजित विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 15 जून को सिद्धार्थ नाथ सिंह एक बजे रांची पहुंच रहे हैं. चार बजे शाम को रांची महानगर द्वारा आयोजित लोकसभा की प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. छह बजे शाम महा जनसंपर्क के तहत विशिष्ट परिवारों के साथ संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कब कहां रहेगा कार्यक्रम

  • 16 जून को सिंह साढ़े नौ बजे रांची स्थित तपोवन मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 10 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. 11 बजे से शाम पांच बजे तक टिफिन बैठक और संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शामिल होंगे. छह बजे श्री सिंह विकास भारती कार्यालय ,आरोग्य भवन बरियातू जायेंगे.

  • 17 जून को 10 बजे खूंटी में जनसभा को संबोधित करने के बाद जमशेदपुर जायेंगे. छह बजे शाम में जमशेदपुर में पार्टी द्वारा आयोजित संपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  • 18 जून को जमशेदपुर में 11 बजे संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम पांच बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

  • 19 जून को सिद्धार्थ सिंह पलामू जिला के प्रवास पर जायेंगे, जहां वह 11 बजे डाल्टेनगंज विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसी दिन चार बजे छत्तरपुर विस क्षेत्र के लाभार्थी सम्मेलन तथा शाम छह बजे विशिष्ट जनों के साथ संपर्क से समर्थन कार्यक्रम में भाग लेकर ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.

Also Read: झारखंड में इस साल क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी, जानिए कारण

Next Article

Exit mobile version