रांची: भाजपा महिला मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला. इस दौरान सदस्यों ने मंत्री इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन पर की गयी अभद्र टिप्पणी से उन्हें अवगत कराया. इसके साथ ही मंत्रिपरिषद से उन्हें बर्खास्त करने और चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में आरती सिंह, अनामिका जूही, सीमा शर्मा, राजश्री जयंती, रेणु तिर्की, नीलम चौधरी आदि शामिल थीं.
सीता सोरेन के खिलाफ फर्जी केस कराया गया है दर्ज
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सीता सोरेन का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण और सम्मानजनक है. राज्य के एक आदिवासी जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस तरह के अशोभनीय शब्द का प्रयोग अत्यंत निंदनीय है. शिष्टमंडल द्वारा यह भी ध्यान आकृष्ट किया गया कि मंत्री इरफान अंसारी द्वारा इस अपमानजनक बयान के अलावा सीता सोरेन को परेशान करने के उद्देश्य से जामताड़ा थाने में एक फर्जी मामला भी दर्ज करवाया गया है.
मंत्री इरफान अंसारी को करें बर्खास्त
शिष्टमंडल द्वारा राज्यपाल से मंत्री इरफान अंसारी को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने के साथ उन्हें चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित करने के लिए आग्रह किया गया. शिष्टमंडल ने कहा कि आदिवासी समाज के प्रति अपमानजनक और असंवेदनशील दृष्टिकोण रखनेवाले जनप्रतिनिधि को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति देना झारखंड के आदर्शों के विपरीत है. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.