21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या, सामान देने से मना करने पर दिया घटना को अंजाम

बरियातू यूनिवर्सिटी कॉलोनी निवासी सजना राम के पुत्र रघुनाथ राम (54) को कॉलोनी के ही युवक नवनीत श्रेष्ठ सिन्हा उर्फ चिंटू ने चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया़

रांची : बरियातू यूनिवर्सिटी कॉलोनी निवासी सजना राम के पुत्र रघुनाथ राम (54) को कॉलोनी के ही युवक नवनीत श्रेष्ठ सिन्हा उर्फ चिंटू ने चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया़ इसके बाद परिजन बरियातू रोड स्थित आलम अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जायेगा.

रघुनाथ बरियातू मंडल के भाजपा नेता सह देव स्टोर नामक दुकान के संचालक थे़ घर में ही स्थित उनकी दुकान के सामने ही आरोपी ने उन्हें चाकू मारा़ इधर,घटना की जानकारी मिलने पर सांसद संजय सेठ व मेयर आशा लकड़ा घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के पिता भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष तथा भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य भी रह चुके है़ं

नवनीत ने रघुनाथ की दुकान से 25 हजार का सामान लिया था़ गुरुवार को भी वह कुछ सामान लेने आया था. बताया जाता है कि नवनीत के पिता अवधेश प्रसाद ने ही रघुनाथ राम को सामान देने से मना कर दिया था, इसलिए उसने कोई सामान नहीं दिया़ इसी बात पर नवनीत रघुनाथ से उलझ गया और चाकू से गोद दिया़

जब तक घर वाले कुछ समझ पाते आरोपी ने रघुनाथ राम को छाती व पेट में पांच छह बार चाकू से हमल कर दिया, जिससे वह वहीं गिर गये़ इधर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी़ बाद में सदर डीएसपी दीपक पांडेय व बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा पहुंचे और घटना की जानकारी ली़

कैंसर पीड़ित हैं मृतक की पत्नी : रघुनाथ राम के भाई दिलीप राम ने बताया की रघुनाथ की पत्नी कैंसर से पीड़ित है़ घटना के बाद उनकी स्थिति काफी बिगड़ गयी़ रघुनाथ तीन भाई टिंक्कम राम व दिलीप राम में सबसे छोटा था़ रघुनाथ के परिवार में उनका एक पुत्र देवाशिष राम उर्फ चिंटू तथा एक बेटी खुशबू कुमारी है़

इंजीनियरिंग कर चुका नवनीत हमेशा चाकू लेकर घूमता था : कॉलोनी के लोगों ने बताया कि आरोपी नवनीत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उसका काम छूट गया था़ वह हमेशा चाकू लेकर घूमता था तथा थोड़ा विक्षिप्त की तरह हरकत करता था. लोग उसे पागल कहते थे. कोई कुछ कहता, तो उसे वह चाकू दिखा कर डराता था़

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें