भाजपा नेताओं ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का किया स्वागत

भाजपा नेताओं ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां बड़े-बड़े शक्तिशाली देश निराश में डूबे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 12:26 AM

रांची : भाजपा नेताओं ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा का स्वागत किया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां बड़े-बड़े शक्तिशाली देश निराश में डूबे हैं. वहीं प्रधानमंत्री ने एक बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करके स्वावलंबी और मजबूत भारत के संकल्प को और मजबूत किया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह पैकेज समाज के हर वर्ग को मजबूती प्रदान करेगा.

हमें लोकल से ग्लोबल बनने के मंत्र को आत्मसात करना होगा. स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाना होगा. नये भारत का निर्माण भारत की धरती पर बने उत्पादों से संभव होगा.पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह एक ऐतिहासिक कदम है, जो समाज के सभी वर्गों को राहत देगा. आर्थिक गतिविधियां शुरू होगी. यह गृह उद्योग, कुटीर उद्योग, मध्यम वर्ग, किसानों, ठेले, रेहड़ी वाले, मजदूर समेत सभी वर्गों के लिए राहत लेकर आयेगा.

Next Article

Exit mobile version