21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 2024 के चुनाव के लिये बीजेपी का एक ही मंत्र ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’, बैठक में बनी रणनीति

भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसलिए सांगठनिक गतिविधियों के साथ संपर्क से समर्थन अभियान को गति देने की आवश्यकता है. उन्होंने संपर्क से समर्थन अभियान की तिथि को 10 जुलाई तक विस्तारित करने की घोषणा की.

रांची. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसलिए सांगठनिक गतिविधियों के साथ संपर्क से समर्थन अभियान को गति देने की आवश्यकता है. उन्होंने संपर्क से समर्थन अभियान की तिथि को 10 जुलाई तक विस्तारित करने की घोषणा की. श्री सिंह शनिवार को भाजपा दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान का रुझान स्पष्ट झलक रहा है. जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है.

बूथ जीतो चुनाव जीतो यही 2024 का मंत्र

उन्होंने कहा हम बूथ पर सक्रिय हो, मोदी जी के मंत्र को लेकर बार-बार हर घर के दरवाजे पर जाये. केवल वोट के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए, उनके सुख-दुख में सहभागी बनने के लिए. उन्होंने कहा कि बूथ जीतो चुनाव जीतो यही 2024 का एक मात्र मंत्र है. श्री सिंह ने बैठक में 30 मई से 30 जून तक चले महा जनसंपर्क अभियान, बूथ सशक्तिकरण अभियान, आजीवन सहयोग निधि अभियान की भी समीक्षा की तथा सभी जिलों को समयबद्ध तरीके से अभियान को पूर्ण करने का निर्देश दिया.

राज्य में अराजकता की स्थिति

संगठन महामंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अराजकता की स्थिति है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर मंडल, प्रखंड, जिलों में आंदोलन का आह्वान किया. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का सर्वांगीण विकास हो रहा है. कोई क्षेत्र भौगोलिक या प्रशासनिक रूप से विकास कार्यों से अछूता नहीं है.

सेवा भाव से धरातल पर उतारने का सार्थक प्रयास

सांसद संजय सेठ ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाएं सेवा भाव से धरातल पर उतारने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है. कहा कि दुनिया आज भारत की प्रशंसा कर रही. विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. बैठक में विधायक सीपी सिंह, कोचे मुंडा, समरी लाल, गंगोत्री कुजूर, काजल प्रधान, हेमंत दास, सूरज चौरसिया, शिवपूजन पाठक, प्रतुल शाहदेव, संजीव विजय वर्गीय, पवन साहू, पंकज सिन्हा, राजश्री जयंती, महेश पोद्दार, भानु जालान, राहुल अवस्थी, प्रेम मित्तल, तारिक इमरान सहित प्रमंडल के विभिन्न जिलों में निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी, जिलों के प्रभारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें