18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘2012 में ही पी चिदंबरम से कहा था, कहीं आप ही जेल न चले जाएं’, लोकसभा में PMLA पर बोले BJP सांसद निशिकांत दुबे

लोकसभा में पीएमएलए पर झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 2012 में ही उन्होंने पी चिदंबरम से कहा था कि इस एक्ट से कहीं आप ही जेल न चले जाएं. वे मंगलवार को वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए बोल रहे थे.

रांची: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में मंगलवार को कहा कि साल 2012 की बात है. दिसंबर में बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट में संशोधन का विधेयक आया था. बीजेपी की तरफ से वह बोल रहे थे. दूसरी तरफ से पी चिदंबरम थे. तब उन्होंने कहा था कि इस एक्ट से पति-पत्नी में लड़ाई होगी तब भी कहीं पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) न लगा दिया जाए. ऐसा न हो कि आप ही एक दिन जेल चले जाएं.

कांग्रेस पर पीएम मोदी व देश के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस कोशिश में सफल नहीं होने दिया जाएगा. लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस के समय धनशोधन विरोधी कानून (पीएमएलए) और आयकर से जुड़े कानूनों को सख्त किया गया था, जिन्हें नरेंद्र मोदी की सरकार में ईमानदारी से लागू किया जा रहा है. जो भ्रष्ट होगा, वो जेल जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर साधा निशाना

सांसद निशिकांत दुबे ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह बजट को लेकर अराजकता फैला रहे हैं और उस पद का क्या हाल कर रहे हैं जिस पर बाबू जगजीवन राम, अटल बिहारी वाजपेयी, वाईवी चव्हाण और शरद पवार जैसे सम्मानित लोग रह चुके हैं.

ओबीसी आरक्षण के खिलाफ है कांग्रेस

निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के खिलाफ है और उसने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. आज देश के प्रधानमंत्री पिछड़े वर्ग से हैं. अगर वे ओबीसी की सुरक्षा की बात करते हैं तो कांग्रेस ओबीसी-ओबीसी करने लगती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिम और ईसाई समुदाय को पीछे के रास्ते से आरक्षण देना चाहती है.

दुनिया के लिए आशा की किरण है भारत


सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आज जब अन्य देशों का आकलन करेंगे तो पता चलेगा कि आज भी भारत दुनिया के लिए आशा की किरण है क्योंकि यहां विकास दर सात प्रतिशत है. हम विकसित भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. देश में कंपनियां निवेश करें, इसके लिए टैक्स कम किया गया है. सरकार के इस कदम से रोजगार का सृजन होगा.

Also Read: Jharkhand News : ‘झारखंड में लगे राष्ट्रपति शासन’, लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें