Jharkhand : BJP MP संजय सेठ ने सड़क का किया शिलान्यास, ग्रामीण बोले-22 साल में पहली बार कोई सांसद आए गांव
रांची के नामकुम में पीसीसी सड़क शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि संयुक्त बिहार के समय सड़क बनी थी. राज्य गठन के 22 वर्ष में पहली बार कोई सांसद गांव पहुंचे हैं. यह खुशी की बात है. ग्रामीणों ने गांव में पेयजल, शौचालय सहित अन्य समस्याओं की भी जानकारी दी.
Jharkhand News: रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची जिले के नामकुम प्रखंड अंतर्गत सिदरौल पंचायत के सुदूरवर्ती गांव सियार टोली को जोड़ने वाली सड़क का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रिंग रोड से सियार टोली तक सड़क निर्माण किया जाएगा. सांसद ने ग्रामीणों से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि राज्य गठन के बाद पहली बार कोई सांसद गांव पहुंचे हैं. ये खुशी की बात है.
पहली बार सांसद के गांव पहुंचने की खुशी
पीसीसी सड़क शिलान्यास के मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि संयुक्त बिहार के समय सड़क बनी थी. राज्य गठन के 22 वर्ष में पहली बार कोई सांसद गांव पहुंचे हैं. यह खुशी की बात है. ग्रामीणों ने गांव में पेयजल, शौचालय सहित अन्य समस्याओं की भी जानकारी दी.
विधायक के लोगों ने किया विरोध
सड़क शिलान्यास का स्थानीय विधायक के लोगों ने विरोध किया. उनका कहना था कि विधायक राजेश कच्छप की अनुशंसा पर सड़क निर्माण की स्वीकृति राज्य सम्पोषित योजना से मिलने के बाद भी शिलान्यास की सूचना विधायक या उनके प्रतिनिधि को नहीं दी गई, जो गलत है. उन्होंने विधायक का अपमान बताते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
Also Read: नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह : शिक्षा व चरित्र पर क्या बोले झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस
पीसीसी सड़क के शिलान्यास के मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, आरती कुजूर, रितेश उरांव, मुखिया लक्ष्मी कुमारी, जिप सदस्य बिपिन टोप्पो, गंगा लकड़ा, रीता रजनी कुजूर, सिनगी लकड़ा, सुरेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.
Also Read: आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 670 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची