13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने I-N-D-I-A को कहा- घमंडिया गठबंधन, झारखंड सरकार पर लगाए ये आरोप

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने इंडिया गठबंधन को 'घमंडिया गठबंधन' कहा. इसके साथ उन्होंने झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. इतना ही नहीं ईडी समन ते बावजूद पेश नहीं होने पर सीएम को भगोड़ा भी कह दिया.

रांची, राजलक्ष्मी: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के कार्यों पर चर्चा करने के लिए आज यहां आया हूं. घमंडिया गठबंधन की स्थिति आज चोर-चोर मौसेरा भाई की स्थिति है. जहां भी इनकी सरकार है, वहां लूट मची हुई है. वह कहते हैं, कांग्रेस पार्टी स्लीपर सेल का काम करती है. यहां भी कांग्रेस पार्टी के साथी है. इनका काम ही पैसे बनाना और दिल्ली तक पहुंचाना है. हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए वह कहते हैं कि यहां हेमंत सोरेन लूट रहे हैं, बिहार में लालू नीतीश लूट रहे हैं. बंगाल में दीदी लूट रही है. तमिलनाडु में स्टालिन और बेटे-दामाद के साथ लूट रहे हैं.

इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं कि आज घमंडिया गठबंधन के दो ही एजेंडे हैं. एक तो करप्शन और दूसरा गठबंधन. ये मैं इसलिए कह रहा हूं कि रांची शहर में बैठा हूं जो आदिवासी बहुल राज्य है. फिर भी जब एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद पर बैठाया गया तो राष्ट्रपत्नी बोल कर उनका मजाक उड़ाया जा रहा था. उप राष्ट्रपति की मिमिक्री की गई और राहुल गांधी ने उनका वीडियो बनाया. देश की सबसे पुरानी पार्टी के प्रमुख नेता सदन में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. सदन में इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को निलंबित किया गया, इसके पीछे की वजह बस चर्चा में बने रहना है. कोई बिल पर चर्चा नहीं हुई. बस हंगामा किया गया. जनता की भलाई न करके बस टीवी पर बने रहने की होड़ के कारण उन्होंने ऐसा किया है.

हेमंत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

घमंडिया गठबंधन की सरकार को अभी ही तीन राज्यों ने हटाया है. अब झारखंड की बारी है. यहां की जनता करप्शन से त्रस्त है. जनता ने पूरा मन बना लिया है कि यहां की सरकार को भी अब हटाना है. यहां के स्लीपर सेल के मुखिया को हटाना है. यहां की जनता एक साफ सुथरी सरकार चाहती है. करप्शन की कहानी का अंदाजा तो कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर में मिले करोड़ो रुपयों से लगाया जा सकता है. ये उनके पैसे नहीं, बल्कि जनता की कमाई के पैसे हैं. जल्द ही इनका राज खुलेगा. कुछ अधिकारी जेल में हैं. हेमंत सोरेन का सिर्फ हाथ नहीं बल्कि पूरा शरीर करप्शन में लिप्त हो चुका है. लेकिन ये ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. बहुत जल्द ही एजेंसियां करवाई करेगी. हेमंत सोरेन को अब तक 6 समन आ चुके हैं. जिस तरह से झारखंड में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है, उनको कोई भगोड़ा क्या सुधार सकता है. ये तो खुद भगोड़ा सीएम हैं. एजेंसियों के पास घोटाले का पूरा सबूत है. उनके साथ खड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी. जो सीएम भाग रहे हैं, उससे काम नहीं चलेगा. जल्द ही एजेंसी इसका हिसाब-किताब सीएम से लेगी. बहुत जल्द ही उन्हें ईडी के ऑफिस में जवाब देना होगा.

Also Read: झारखंड: पेयजल विभाग के ठेकेदार का फर्जी एकाउंट बना कर दिया 1.32 करोड़ का भुगतान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें