रांची. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 400 सामाजिक सम्मेलन का आयोजन करेगी. यह निर्णय बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है. भाजपा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है. नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने देश की चंहुमुखी विकास किया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड में ओबीसी समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया है, जिससे पिछड़ा वर्ग में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव से ही जेएमएम, कांग्रेस, राजद के गठबंधन सरकार को मुक्त कर देना है. वर्तमान राज्य सरकार ने झारखंड को 20 साल पीछे ढकेल दिया है. हर ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई देता है. जनता इनके कारनामों से त्रस्त है. अबकी बार 400 पार के आकड़ा भाजपा व एनडीए गठबंधन के कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत हासिल करेंगे. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र और बूथों को मजबूत बनाने का आग्रह किया. राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रो आदित्य साहु ने नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए मजबूती से कार्य करने को कहा. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा में पांच सामाजिक सम्मेलन और युवा संवाद और छात्रावास जनसंपर्क चलाया जायेगा. बैठक में कृष्णा महतो, देवनारायण प्रजापति, हलधर नारायण शाह, चौधरी महतो समेत प्रमंडल प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री मौजूद थे.
लोकसभा चुनाव में 400 सामाजिक सम्मेलन करेगा भाजपा ओबीसी मोर्चा
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में 400 सामाजिक सम्मेलन का आयोजन करेगा. यह निर्णय ओबीसी मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement