रांची (वरीय संवाददाता). पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई भाजपा नेताओं ने खरसावां शहीद पार्क पहुंच कर खरसावां गोलीकांड के शहीदों को नमन किया. पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा, भाजपा जिला अध्यक्ष सरायकेला उदय सिंहदेव, विजय महतो समेत कई कार्यकर्ताओं ने शहीदों की वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री मुंडा ने कहा कि आज ही के दिन एक जनवरी 1948 को आजाद भारत में पहली गोलीकांड की घटना इस स्थान पर घटित हुई थी, जिसमें अनगिनत लोग मारे गये थे. एक जनवरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की परंपरा और स्थान की गरिमा को बनाये रखने के लिए हम सब ने प्रयास किया है. देश में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यहां गोलियां चलवायी थीं. लंबे कालखंड तक इस स्थान की महानता विभिन्न सरकारों ने नजर अंदाज किया. जनता ने मुझे जब इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि चुना तो स्थान की गरिमा को बनाये रखने के लिए कोशिश किया. आज इस बात की खुशी है कि हजारों की तादाद में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नये साल में आते हैं. उन्होंने कहा कि आज समस्त देश शोक मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के सम्मान में सात दिनों का राजकीय शोक घोषित होने के बाद भी जगह-जगह विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर लगे हैं. इसमें कहीं ना कहीं प्रशासनिक विफलता परिलक्षित होती है. उन्होंने कहा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के मौके पर भारत सरकार देश भर के शहीदों को चिन्हित कर उन्हें सम्मान देने का निर्णय लिया है. उन्होंने राज्य सरकार से इसमें सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है