28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपक प्रकाश सहित पांच को पुलिस ने नोटिस भेज 22 अप्रैल को बुलाया, केस में अन्नपूर्णा समेत 18 नये नाम जोड़े

सभी को 22 अप्रैल को दिन के 11 बजे तक धुर्वा थाना में हाजिर होने के निर्देश दिया गया है. उक्त भाजपा नेता सहित 18 अन्य का नाम जोड़ने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है.

भाजपा का सचिवालय घेराव मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश,विधायक समरीलाल, नवीन जायसवाल, सीपी सिंह तथा अशोक बड़ाइक को धुर्वा पुलिस ने नोटिस भेजा है. सभी को 22 अप्रैल को दिन के 11 बजे तक धुर्वा थाना में हाजिर होने के निर्देश दिया गया है. उक्त भाजपा नेता सहित 18 अन्य का नाम जोड़ने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. उक्त सभी का नाम अप्राथमिक अभिुयक्त के रूप में जोड़ दिया गया है.

नोटिस में क्या है :

नोटिस में लिखा गया है आप भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगे, साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे, कांड के तथ्यों से परिचित किसी भी व्यक्ति को धमकी, प्रलोभन या वादा नहीं करे ताकि उसे कोर्ट या पुलिस अधिकारी के समक्ष पेश होने से रोका जा सके, जब भी आदेश मिले कोर्ट के समक्ष उपस्थित होंगे, तथ्यों को सच्चाई से खुलासा करेंगे, अन्य साथी को पकड़ाने में सहयाेग करेंगे, कांड से संबंधित किसी भी साक्ष्य को मिटाने की अनुमति नहीं देंगे, कोई और शर्त थाना प्रभारी या आइओ द्वारा लगयी जा सकती है.

केंद्रीय मंत्री सहित 18 नेताओं को बनाया गया अप्राथमिक अभियुक्त

1. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

2. राज्य सभा सांसद आदित्य साहू

3. केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी

4. विधायक ढुलू महतो

5. पूर्व मंत्री सी पी सिंह

6. विधायक नवीन जायसवाल

7. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा

8. विधायक समरी लाल

9. भाजपा नेता यदुनाथ पांडेय

10. शिव शंकर उरांव

11. पूर्व भाजपा सांसद रवींद्र राय

12. प्रदीप वर्मा

13. सांसद बीडी़ राम

14. मेयर आशा लकड़ा

15. किसलय तिवारी

16. अशोक बड़ाईक

17. शशिभूषण मेहता

18. पूर्व गृह सचिव जे बी तुबिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें