न्याय पत्र जारी करनेवाली कांग्रेस पहले किये गये अन्याय को लेकर देश से माफी मांगे : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के न्याय पत्र पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले कांग्रेस की ओर से जारी किये गये घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया गया है. देश में सबसे लंबे समय तक शासन करनेवाली कांग्रेस अब न्याय की बात कर रही है. पहले तो उसे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए कि उसने हर क्षेत्र में यहां के लोगों के साथ अन्याय किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 12:06 AM

रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के न्याय पत्र पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले कांग्रेस की ओर से जारी किये गये घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया गया है. देश में सबसे लंबे समय तक शासन करनेवाली कांग्रेस अब न्याय की बात कर रही है. पहले तो उसे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए कि उसने हर क्षेत्र में यहां के लोगों के साथ अन्याय किया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोमवार को श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड के लोग भी इसके शिकार हुए. जब देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं थी, तब गांव, सड़कों व बिजली की स्थिति बदतर थी. बारिश के दिनों में गांव टापू बन जाते थे. मीलों तक पैदल चलने के बाद ही लोग कहीं जा पाते थे. बिजली का पता नहीं था. केरोसिन के भरोसे लोग रहते थे. लकड़ी का चूल्हा उपयोग करना पड़ता था. वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो गांवों को सड़कों से जोड़ा. बिजली, गैस कनेक्शन सहित अन्य सुविधाएं पहुंचायी.

मोहब्बत की दुकान की बात करनेवाले सजा रहे नफरत की दुकान

उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान की बात करनेवाली कांग्रेस आज नफरत की दुकान सजा रही है. कांग्रेस के शासनकाल में देश में उग्रवादी व आतंकवादी की घटनाएं खूब होती थी. नरेंद्र मोदी आये तो दुनिया की बड़ी ताकतों से आंख से आंख मिला कर बात करने लगे. दुश्मन देशों में घुस कर आतंकवादियों को मारा गया. कांग्रेस लंबे समय से सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती रही. जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ. 2014 से पहले देश अर्थव्यवस्था में 10 वें स्थान पर था, आज पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. ऑटोमोबाइल, मोबाइल, डिफेंस के सामान अब देश में बन रहे हैं. यहां से निर्यात भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता स्टालिन ने सनातनियों को तुलना मच्छर से करते हुए इसे समाप्त करने की बात कही. इसके बावजूद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी चुप्पी साधे रहे. यह दर्शाता है कि इस पर उनकी सहमति है. अब झारखंड में सत्तारूढ़ दल स्टालिन को बुला कर सम्मानित करने जा रही है, यह अन्याय होगा.

Next Article

Exit mobile version