Loading election data...

Ranchi news : झूठे वादों का फिक्स्ड डिपॉजिट पांच साल में दोगुना हुआ : भाजपा

भाजपा ने झामुमो व कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाया सवाल. कहा कि इनके घोषणा पत्रों में कुछ भी नया नहीं है. यह 2019 में जारी किये गये घोषणापत्र की नकल मात्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:23 PM
an image

रांची.

प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस और झामुमो के घोषणापत्रों पर सवाल उठाया है. प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने दोनों पार्टियों के घोषणा पत्र को खोखला पत्र और दिखावा पत्र करार दिया है. कहा कि इनके घोषणा पत्रों में कुछ भी नया नहीं है. यह 2019 में जारी किये गये घोषणापत्र की नकल मात्र है. श्री साह ने तंज कसते हुए कहा कि चूंकि इन पार्टियों ने पिछले पांच वर्षों में कोई ठोस वादा पूरा नहीं किया, इसलिए यदि 2019 का घोषणा पत्र ही पुनः जारी कर दिया गया होता, तो जनता और पार्टी दोनों का समय बच सकता था. उन्होंने कहा कि पैसे दोगुने होते हुए सुना था, लेकिन हेमंत राज में झूठे वादे भी दोगुने हो रहे हैं. झूठे वादों का फिक्स्ड डिपोजिट पांच साल में दोगुना हो गया है

कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टीकरण की नीति पर आधारित

मौके पर अजय साह ने आगे कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टीकरण की नीति पर आधारित है और एक विशेष समुदाय को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. जब पूरा देश वक्फ बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध कर रहा है, तो कांग्रेस ने इसके संशोधन का विरोध करने का वादा किया है. श्री साह ने झामुमो के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कांग्रेस की विचारधारा की झलक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच कहा है कि जेएमएम के भीतर कांग्रेस का भूत घुस गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता भाजपा के पंच प्रण और संकल्प पत्र पर भरोसा कर रही है. भाजपा के सत्ता में आने पर जेएमएम और कांग्रेस के कुशासन की जांच होगी और सभी संकल्प पूरे किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version