झामुमो ने भ्रष्टाचार व ट्रांसफर- पोस्टिंग छोड़ कर तीसरा कौन सा काम किया : भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो को बताना चाहिए भ्रष्टाचार व ट्रांसफर-पोस्टिंग छोड़ कर तीसरा कौन सा काम किया. हेमंत सरकार में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा.
रांची. भाजपा ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष में देश की दिशा और दशा बदल गयी. 10 वर्ष पूर्व भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, आज भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. 500 वर्षों के बाद कांग्रेस के पुरजोर विरोध के बावजूद नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए. कश्मीर से 370, 35 ए , देश से ट्रिपल तलाक हटाना यह सब बड़ी उपलब्धियां थीं. वहीं इसके उलट हेमंत सरकार पार्ट वन और पार्ट 2 की सरकार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के कारण देश में जानी गयी. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो को बताना चाहिए भ्रष्टाचार व ट्रांसफर-पोस्टिंग छोड़ कर तीसरा कौन सा काम किया. हेमंत सरकार में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा. देश के इतिहास में पहली बार एक मुख्यमंत्री 40 घंटे तक फरार रहा. आज झामुमो की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार और ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन निर्दोष हैं, तो पिछले दो माह से इन्होंने अपने बेल के लिए किसी न्यायालय का रुख क्यों नहीं किया? सिर्फ झामुमो के सार्वजनिक मंचों में एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल डाल कर बोलने से जनता प्रभावित नहीं होगी. अगर वे निर्दोष हैं, तो इनको अभी तक किसी अदालत से प्रारंभिक राहत भी क्यों नहीं मिली? उन्होंने कहा की कुछ दिन पहले झामुमो ने राष्ट्रपति भवन पर भी समय नहीं देने को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी. आडवाणी जी को भारत रत्न देते समय किसी प्रकार का प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा गया. उलटे वयोवृद्ध हो चुके 96 वर्ष के आडवाणी जी को व्हीलचेयर से राष्ट्रपति भवन ले जाने की बात कर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी ओछी मानसिकता दिखा दी है.