बीजेपी का सचिवालय घेराव: ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, पथराव में पत्रकार व पुलिसकर्मी घायल
झारखंड पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से बीजेपी के प्रदर्शन के दो दिन पहले से ही तैयारी की जा रही थी. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. उसके अलावा हर निकासी के स्थान पर पुलिस बल को तैनात किया गया था, ताकि किसी प्रकार से प्रदर्शनकारी सचिवालय की ओर नहीं जा पायें.
रांची: झारखंड भाजपा के प्रदर्शन के दौरान दो ड्रोन कैमरा से जिला प्रशासन की ओर से निगरानी रखी जा रही थी. इसके अलावा प्रभात तारा स्कूल से लेकर सचिवालय तक कई अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. जिससे प्रदर्शनकारियों पर निगरानी रखी गयी थी. ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी की गयी है. बैरिकेडिंग तोड़ने के दौरान पानी की बौछार होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पानी के बोतल के साथ बियर भी फेंकी. इससे पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
जगह-जगह की गयी थी बैरिकेडिंग
झारखंड पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से बीजेपी के प्रदर्शन के दो दिन पहले से ही तैयारी की जा रही थी. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. उसके अलावा हर निकासी के स्थान पर पुलिस बल को तैनात किया गया था, ताकि किसी प्रकार से प्रदर्शनकारी सचिवालय की ओर नहीं जा पायें.
बियर की बोतल और पत्थर से पत्रकार व पुलिस हुए घायल
बैरिकेडिंग तोड़ने के दौरान पानी की बौछार होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पानी के बोतल के साथ बियर भी फेंकी. इससे पत्रकार मुकेश सिन्हा उर्फ मिक्का, नवीन कुमार, संदीप नाग, मनोरंजन, हेमंत कुमार, प्रशांत सिंह, आयुष कुमार सहित कई पत्रकार जख्मी हो गये. मुकेश कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी है. आठ टांके लगे हैं. चिकित्सकों ने उसका सीटी स्कैन कराया है. उन्हें भर्ती होने की सलाह दी गयी है. नवीन कुमार को कनपट्टी के पास, संदीप नाग के हाथ में गंभीर चोट लगी है. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गये. डोरंडा स्थित सरकारी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया.