इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी हुई आग-बबूला, केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सोरेन से कर दी ये मांग
सीता सोरेन पर दिये बयान को लेकर इरफान अंसारी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने हेमंत सोरेन से कहा कि अगर उन्हें जरा भी शर्म है तो अंसारी को हटा देना चाहिए.
कांग्रेस नेता और मंत्री इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन पर दिये विवादित बयान को लेकर भाजपा आक्रामक है. रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीता सोरेन का अपमान हुआ है. उन्होंने झारखंड सरकार और मंत्री इरफान अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बयान सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दिखाता है.
झामुमो सरकार का महिला विरोधी रवैया हुआ उजागर
सीता सोरेन भाजपा की सम्मानित नेता हैं और उनका अपमान झामुमो सरकार के महिला विरोधी रवैये को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन में जरा भी शर्म है, तो उन्हें तुरंत इरफान अंसारी को हटा देना चाहिए. अगर वह अपनी भाभी के सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते, तो झारखंड की मां, बहन और बेटियों की रक्षा कैसे करेंगे? ऐसे व्यक्ति को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां मां, बहनों और बेटियों का हर दिन अपमान हो रहा है.
इरफान अंसारी को शीघ्र मंत्रिमंडल से हटायें हेमंत
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन के खिलाफ अमर्यादित बयान देने वाले मंत्री इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है. रविवार को पत्रकारों से मरांडी ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि हेमंत सोरेन लाचार और विवश हैं. वोट की खातिर वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं. पार्टी भले अलग हो, लेकिन सीता सोरेन उनकी भाभी हैं. उनके आंदोलनकारी भाई स्व दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. झारखंड की एक महिला भी हैं.
सीता सोरेन के बारे में घटिया शब्द का किया प्रयोग : बाबूलाल
मरांडी ने कहा कि सीता सोरेन के बारे में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने घटिया शब्द का उपयोग किया है. अगर हेमंत सोरेन के दिल में थोड़ा सा भी स्वाभिमान है, तो इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए. मरांडी ने कहा कि सीता सोरेन के बारे में घटिया शब्द का प्रयोग करने के बाद भी हेमंत सोरेन चुप हैं और उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं हटा रहे हैं, तो सोच सकते हैं कि उनसे झारखंड की मां बहनों की रक्षा कैसे हो सकती है. झारखंड की जनता इस बात को अच्छी तरह जान रही है.
एसटी-एससी थाना में की शिकायत
जनजातीय सुरक्षा मंच ने एसटी-एससी थाना में मंत्री डॉ इरफान अंसारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही तीन दिनों के अंदर प्राथमिक दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की. मंच ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भी शिकायत कर उनकी उम्मीदवारी खत्म करने की मांग की.
राज्यपाल से इरफान की शिकायत की
भाजपा महिला मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला. इस दौरान सदस्यों ने मंत्री इरफान अंसारी द्वारा सीता सोरेन पर की गयी अभद्र टिप्पणी से उन्हें अवगत कराया. साथ ही मंत्री परिषद से उन्हें बर्खास्त करने व चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर आरती सिंह, अनामिका जूही आदि थीं.
Also Read: सीता सोरेन हुई भावुक, कहा- माफ नहीं करूंगी इरफान अंसारी को, पार कर गये हैं सारी हदें