अनगड़ा. राज्य में बालू की हो रही किल्लत के विरोध में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये. कार्यकर्ताओं ने गोंदलीपोखर में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान 100-100 रुपये किलो बालू बेचे गये. यहां मौजूद पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण लोग मामूली सा आशियाना बनाने के लिए तरस रहे हैं. 10 हजार प्रति हाइवा बिकनेवाला बालू 50 हजार में बिक रहा है. स्थिति यह आ गयी है कि अब टोकरी में बालू की बिक्री हो रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, रामनाथ महतो, डॉ अमर कुमार चौधरी, अजय महतो, रामनाथ महतो, नीलकंठ चौधरी, सुनील महतो, रूपलाल साहू, लक्ष्मण भगत, शिबू मुंडा, सिकंदर अंसारी, वीरेंद्र केशरी, नरेश साहू, कामेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है