16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बीजेपी आज से शुरू करेगी एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा होंगे शामिल

झारखंड में बीजेपी विधानसभा की तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में झारखंड में बीजेपी के प्रभारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा शनिवार को रांची आए. रविवार को वह बीजेपी द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे.

वरीय संवाददाता, रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से छह जुलाई तक प्रदेश भाजपा की ओर से “एक वृक्ष मां के नाम” पौधरोपण कार्यक्रम चलायेगी. इसके तहत बूथ स्तर पर पौधे लगाये जायेंगे.

रविवार से शुरू होगा कार्यक्रम, वरिष्ठ नेता लेगें भाग

रविवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम में प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व सरमा सहित प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी नेता-कार्यकर्ता पौधरोपण करेंगे. यह निर्णय शनिवार को प्रदेश भाजपा की बैठक में लिया गया.

हर दिन लगाए जाएंगे पौधे

प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 23 जून को साढ़े सात बजे सिदो कान्हू पार्क मोरहाबादी में पौधरोपण करेंगे. इसके अलावा भाजपा नेता हर दिन पौधरोपण करेंगे. 25 जून को आपातकाल की याद में काला दिवस, 30 जून को मन की बात जैसे कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, आरती कुजूर, सुनीता सिंह, सरोज सिंह शामिल हुए. विभिन्न कार्यक्रमों के लिए राफिया नाज, गुरविंदर सेठी, प्रेम मित्तल, प्रदीप सिन्हा, दीनदयाल वर्णवाल, राजश्री जयंती, कुमार अमित, विनय जायसवाल, मुनेश्वर साहू, राकेश भास्कर, सत्यदेव मुंडा, शोभा यादव, उमेश रंजन साहू, सत्यनारायण सिंह, शशि भूषण भगत, सुमन कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Also Read : झारखंड : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आवास पर लगाया ताला, मुख्य सचिव के लिए चिह्नित था बंगला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें