प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी का तीन दिवसीय रांची दौरा, हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आंदोलन में होंगे शामिल
भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी तीन दिवसीय रांची दौरा पर रहेंगे. आज सुबह 10 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे प्रदेश कार्यालय जायेंगे. वह 11 अप्रैल को होने वाले हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आंदोलन में शामिल होंगे.
भाजपा के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज 9 अप्रैल को सेवा विमान द्वारा नई दिल्ली से रांची 10 बजे पूर्वाह्न पहुंचेंगे. सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे और 11 अप्रैल को आयोजित होने वाले हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आंदोलन में शामिल होंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी है.
बता दें कि सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी रांची पहुंचने के बाद सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचेगे. यहां वह प्रदेश के नेताओं से 11 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेंगे. इसके अलावा पार्टी के साथ एक बैठक भी करेंगे.
इधर, राजधानी रांची में 11 अप्रैल को झारखंड मंत्रालय घेराव को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी जुट गई है. भाजपा द्वारा हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ नारों से लिखा बड़े-बड़े बैनेर चौक-चौराहों पर लगना शुरू हो गया है. रांची के हर चौक पर होर्डिंग्स लगाये जा रहे है. बता दें इस आंदोलन में भाजपा पार्टी के कई कार्यक्रता शामिल होंगे.
इधर, जगन्नाथपुर स्थित भाजपा बड़शोल मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा की अध्यक्षता में मंडल पदाधिकारियों और पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई. बैठक में ‘हेमंत हटाओ- झारखंड बचाओ’ आंदोलन के तहत 11 अप्रैल को रांची स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय के घेराव कार्यक्रम में बड़शोल मंडल के कार्यकर्ताओं की भागीदारी के संबंध में चर्चा हुई. मंडल से बड़ी संख्या में रांची चलने की रूपरेखा तैयार की गयी है. हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री सचिवालय के समक्ष 1 लाख से अधिक लोगों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन और घेराव होगा. इस आंदोलन में भाग लेने राज्य के सभी पंचायतों और 32 हजार गांवों से पार्टी कार्यकर्ता रांची पहुंचेंगे. सचिवालय घेराव में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की मजबूत भागीदारी रहेगी.