Loading election data...

रांची : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

नामकुम के जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता रामअवतार केरकेट्टा के नेतृत्व में खिजरी मुखिया कार्मेला कच्छप, कुटियातु मुखिया निशा उरांव,बडा़म मुखिया कृष्णा सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली.

By Kunal Kishore | December 17, 2023 11:33 PM

रांची ( नामकुम), राजेश वर्मा : आजादी के बाद देश में 56-60 साल राज करने के बाद भी कांग्रेस ने कभी गांव,ग़रीब, मां- बहनों एवं देश की चिंता नहीं की. कांग्रेस ने जनता, महिलाओं को सम्मान नहीं दिया सिर्फ देश बेचा एवं अपनी झोली भरी.ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कही. श्री मरांडी नामकुम में आयोजित भाजपा का सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहें थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरकार में गांवों की स्थिति दयनीय थी. ‌झामुमो गठबंधन की सरकार ने राज्य के आदिवासियों एवं जनता के साथ वादा खिलाफी किया है. 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने के बाद गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. देश के आदिवासियों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया.


समारोह में जिप सदस्य एवं मुखियाओं ने थामा भाजपा का दामन

इस दौरान नामकुम के जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता रामअवतार केरकेट्टा के नेतृत्व में खिजरी मुखिया कार्मेला कच्छप, कुटियातु मुखिया निशा उरांव,बडा़म मुखिया कृष्णा सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. श्री केरकेट्टा ने कहा कि वे भाजपा की विचारधारा एवं प्रधानमंत्री के दूरदर्शी एवं विकास सोच से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम को सांसद संजय सेठ, लोकसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जेलैंद्र कुमार,मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, आरती कुजूर,निशा उरांव ने भी संबोधित किया. सदस्यता लें रहे लोगों को अतिथियों ने माला एवं भाजपा का पट्टा पहनाकर स्वागत किया एवं सदस्यता दिलाई. इस आयोजन को सफल बनाने में बनों और बनाओं मंच के संस्थापक रामाधार सिंह एवं सचिव अखिलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह,ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक, कोषाध्यक्ष समीर राय, मुन्ना बड़ाइक,शंकर सिंह मुंडा, रिंकू सिंह,प्रज्ञा भारती, प्रभाष झा, गोपाल चौधरी, अनिरुद्ध पांडेय,रमेश लकड़ा, पिंटू सिंह आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रेणुका तिवारी के उपन्यास ‘अलविदा लाल सलाम’ का किया लोकार्पण

Next Article

Exit mobile version