रांची : भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के बचाव में उतर आये हैं. उन्होंने झारखंड पुलिस पर आरोप लगाया कि वह हेमंत सोरेन की सरकार के इशारे पर उनकी पार्टी के विधायक को परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो को बेवजह फंसाया जा रहा है. श्री प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के इशारे पर पुलिस पदाधिकारी नंगा नाच कर रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के उम्मीदवार श्री प्रकाश ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी सरकार की कठपुतली बन गये हैं. सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. पुलिस वाले हर रोज इरादतन भाजपा के एक विधायक को परेशान कर रहे हैं. श्री प्रकाश ने कहा कि पार्टी ऐसे पदाधिकारियों को चिह्नित कर रही है, जो सरकार के इशारे पर कानून से इतर काम कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसे पुलिस पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पदाधिकारियों को अपनी संवैधानिक मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी यदि मर्यादाओं का उल्लंघन किया, तो भाजपा उनके खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होगी.
उल्लेखनीय है कि बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. कुछ मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, तो कुछ मामलों में जमानत नहीं मिली है. ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके ठिकानों पर छापामारी कर रही है. उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ढुल्लू महतो भूमिगत हैं.