रांची के व्यवसायी अंकित के घर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

रांची के व्यवसायी अंकित सर्राफ उर्फ मोनू हत्या मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. अंकित के घर पहुंचे दीपक प्रकाश ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.

By Samir Ranjan | September 16, 2022 4:18 PM

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा काली मंदिर रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी अशोक सर्राफ के पुत्र अंकित सर्राफ उर्फ मोनू (35 वर्ष) की गुरुवार को अपराधियों ने खूंटी में हत्या कर दी. खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र स्थित जरियागढ़ डेडेंग टोली के पास स्थित एक अर्द्धनिर्मित घर से शव को बरामद किया गया. इसकी जानकारी मिलते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश उनके घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त किया.

झारखंड में सुरक्षा की नहीं है व्यवस्था

मृतक अंकित के घर पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था नहीं के बराबर है. हर दिन किसी न किसी को टारगेट किया जा रहा है. इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करे.

क्या है मामला

पुलिस ने गुरुवार को खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र स्थित जरियागढ़ डेडेंग टोली के पास स्थित एक अर्द्धनिर्मित घर से अंकित का शव बरामद किया था. उनकी हत्या सिर को पत्थर से कूचकर की गयी है. बताया गया कि अंकित सुबह सात बजे अपने पिता से किसी जरूरी काम से बाहर जाने की बात कहकर घर से निकले थे. पुलिस के अनुसार, अंकित सर्राफ अपनी स्कूटी से व्यवसाय के सिलसिले में जरियागढ़ गये थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. स्कूटी से मिले कागजात व मोबाइल फोन के आधार पर मृतक की शिनाख्त हो पायी. इसके बाद पुलिस ने डोरंडा स्थित उनके परिजनों को घटना की सूचना दी.  वहीं दूसरी ओर परिजन भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.

Also Read: Indian Railways News: हटिया-पटना ट्रेन पर परीक्षार्थियों ने किया कब्जा, यात्रियों को हुई परेशानी

हत्या के कारणों का नहीं चला पता

घटना  के संबंध में रिश्तेदारों ने कहा कि उनकी जेब में पैसा से लेकर सब कुछ पड़ा था. उनका मोबाइल भी मिला है. परिजनों ने कहा कि उन लोगों को खुद समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनकी हत्या क्यों कर दी गयी है. मोनू का एक छह साल का बेटा और पांच महीना की बेटी है. छह अक्तूबर को उनका जन्मदिन है. इस संबंध में एसपी अमन कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version