Loading election data...

पलामू व चतरा में अपनों से ही घिरी भाजपा, वर्तमान सांसदों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराया है विरोध

पलामू में भाजपा के घोषित प्रत्याशी बीडी राम के विरोध में प्रखंड अध्यक्षों ने मोर्चा खोला है. गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों के 19 मंडल अध्यक्ष शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2024 8:31 AM
an image

पलामू व चतरा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का अंदरूनी कलह उभर कर सामने आ गया है. फिलहाल भाजपा इंडिया गठबंधन से नहीं अपने ही कार्यकर्ताओं से घिरी नजर आ रही है. पलामू में भाजपा के घोषित प्रत्याशी बीडी राम के विरोध में प्रखंड अध्यक्षों ने मोर्चा खोला है. गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों के 19 मंडल अध्यक्ष शामिल हैं. इन्होंने बैठक कर पलामू संसदीय सीट के लिए घोषित प्रत्याशी का विरोध किया है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर प्रत्याशी बदलने व स्थानीय कार्यकर्ता को लोकसभा का प्रत्याशी बनाने की मांग की है. इनका कहना है कि पार्टी की ओर से की गयी रायशुमारी में इन्होंने बीडी राम का नाम छोड़ कर अन्य तीन स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम दिया था, लेकिन इसे दरकिनार कर दिया गया. इधर चतरा में वर्तमान सांसद सुनील कुमार सिंह के खिलाफ कई कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया है. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यकर्ता सम्मेलन में इसको लेकर विरोध दर्ज कराया गया. साथ ही स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की मांग की है. हालांकि अभी तक भाजपा की ओर से चतरा में प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है. इधर चुनाव आयोग की ओर से देश के अन्य राज्यों के साथ झारखंड में चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. ऐसे में चुनाव से पहले भाजपा के लिए अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करना चुनौती होगी.

Also Read- Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में इन मुद्दों की होंगी सबसे अधिक बातें

Exit mobile version